BSNL के 365 दिन वाले प्लान की चली आंधी, करोड़ों ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले
BSNL के 365 दिन वाले प्लान की चली आंधी, करोड़ों ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले
BSNL ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। कंपनी ने अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाला एक ऐसा रिचार्ज प्लान शामिल किया है जिसने Jio-Airtel और वीआई की टेंशन बढ़ा दी है। अब आप कम पैसे खर्च करके एक बार में ही रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।
Written By: Gaurav Tiwari Published : Jan 18, 2025 7:00 IST, Updated : Jan 18, 2025 7:00 IST
Image Source : फाइल फोटो
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं।
जब से निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं तब से बीएसएनएल ग्राहकों की मौज हो गई है। महंगे रिचार्ज प्लान्स की वजह से लाखों ग्राहक BSNL की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान्स ला रही है। BSNL ने अब लंबी वैलिडिटी वाला एक ऐसा प्लान पेश कर दिया है जिसने Jio, Airtel और Vi की टेंशन बढ़ा दी है।
बीएसएनएल अपने करोड़ों ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी के पास लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की भरमार है। बीएसएनएल इकलौती ऐसी कंपनी है जिसके पोर्टफोलियो में 425 दिन तक चलने वाला प्लान मौजूद है। अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको एक जबरदस्त प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं।
BSNL ने दूर कर दी बड़ी टेंशन
BSNL की लिस्ट में 1999 रुपये का सस्ता और किफायती प्लान मौजूद है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस प्लान को लेकर आप एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। सरकारी कंपनी इस प्लान में यूजर्स को एक साल तक के लिए सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करती है।
फ्री कॉलिंग के साथ ही बीएसएनएल ग्राहकों को लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। यह रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है। BSNL इसमें ग्राहकों को एक साल के लिए कुल 600GB डेटा ऑफर कर रहा है।
BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे ऑप्शन
आपको बता दें कि BSNL की लिस्ट में एनुअल प्लान्स के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। कंपनी के पास 300 दिन, 336 दिन, 367 दिन, 425 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप 425 दिन की वैलिडिटी चाहते हैं तो आपको इसके लिए 2399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप 300 दिन की वैलिडीटी वाला प्लान लेते हैं तो आपको यह प्लान सिर्फ 749 रुपये में मिल जाएगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्शन