Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL का नया धांसू प्लान, 400 रुपये से कम में 3300 GB डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग वाला बंपर ऑफर

BSNL का नया धांसू प्लान, 400 रुपये से कम में 3300 GB डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग वाला बंपर ऑफर

बीएसएनएल स्पार्क प्लान के जरिए अपने कस्टमर्स को खुश कर रहा है और 3330 जीबी डेटा वो भी 50Mbps की हाई-स्पीड से मुहैया करा रहा है। इसकी कीमत भी बेहद कम है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 18, 2026 04:14 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 04:14 pm IST
BSNL Spark Plan- India TV Hindi
Image Source : BSNL/X बीएसएनएल स्पार्क प्लान

BSNL Spark plan: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को खुश होने का एक और मौका दे दिया है। बीएसएनएल ने इस अपडेट की घोषणा एक्स पर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से करते हुए इस प्लान के बारे में जानकारी दी है। सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल ने एक नए ब्रॉडबैंड फाइबर प्लान की घोषणा की है और इसके जरिए कंपनी अपने कस्टमर्स को 400 रुपये से भी कम में बड़े फायदे देगी। 

BSNL स्पार्क फाइबर प्लान के कीमत और फायदे यहां जानिए

  • BSNL अपने नए स्पार्क प्लान के तहत अपने फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को 399 रुपये के मंथली चार्ज में 50Mbps की स्पीड से 3,300GB हाई-स्पीड डेटा दे रहा है।
  • हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ कस्टमर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
  • यानी 400 रुपये से भी कम में बीएसएनएल के कस्टमर्स को हर महीने 3300 जीबी का विशाल डेटा मिलने वाला है।
  • स्पार्क प्लान के तहत यह ऑफर सिर्फ पहले 12 महीनों के लिए वैलिड है। 13वें महीने से यानी प्लान लेने के एक साल बाद इसी प्लान के लिए यूजर्स को 449 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे।
  • वैसे इस प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है और ये घरों की सामान्य जरूरतों के लिए या घर से काम करने वालों के लिए आदर्श प्लान साबित हो सकता है।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई-स्पीड डेटा का बेनेफिट देने वाला ये प्लान आम उपयोग के लिए काफी अच्छा बन सकता है।

BSNL स्पार्क प्लान ऑफर लेने के लिए क्या करना होगा

BSNL फाइबर ऑफर का फायदा उठाने के इच्छुक कस्टमर्स BSNL के ऑफिशियल WhatsApp नंबर 1800 4444 पर 'HI' लिखकर मैसेज भेजकर प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं।

बीएसएनएल का 5000 जीबी डेटा वाला सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान भी सस्ता हुआ

बीएसएनएल ने अपने सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान (BSNL SuperStar Premium WiFi Plan) के दाम घटा दिए हैं और इस पर कंपनी 20 परसेंट डिस्काउंट दे रही है। इस फेस्टिव सीजन में बीएसएनएल के 999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान आपको केवल 799 रुपये में मिलेगा और ये स्पेशल ऑफर के जरिए ये प्लान 12 महीनों यानी एक साल के लिए है। सुपरस्टार प्रीमियम वाई-फाई प्लान में अपग्रेड करने के लिए 12 महीनों का एडवांस पेमेंट करना होगा और मंथली ये वाई-फाई प्लान 799 रुपये में मिल सकता है। इसमें 5000 जीबी डेटा हर महीने मिलने वाला है और इसकी स्पीड 200 Mbps यानी अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट वाली होगी।

ये भी पढ़ें

टेक स्टार्टअप चांद पर बनाएगा आलीशान होटल, एक रात का किराया सुन चौंक जाएंगे आप, शुरू हो गई बुकिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement