DoT ने एक बार फिर से ऑनलाइन ठगी और साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए बड़ा ऐक्शन लिया है। दूरसंचार विभाग ने 906 मोबाइल नंबर और 372 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया है। सरकार ने बताया कि इन मोबाइल नंबर और हैंडसेट का इस्तेमाल लोगों के साथ ठगी करने के लिए किया जा रहा था। साइबर अपराधी LIC एजेंट बनकर लोगों को SBI Rewards के नाम पर ठगी कर रहे थे।
Chakshu Portal पर किया रिपोर्ट
दूरसंचार विभाग के पास कई लोगों ने इसे लेकर शिकायत दर्ज की थी। जागरुक नागरिक हाल में लॉन्च हुए Chakshu पोर्टल पर 14 मोबाइल नंबर को रिपोर्ट किया था। 24 घंटे के अंदर दूरसंचार विभाग ने इनकी जांचकी और इनसे जुड़े सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए गए। DoT ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि कुल 906 मोबाइल नंबर को ब्लॉक करके री-वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया है।
DoT ने कहा कि हाल में लॉन्च हुए Chakshu पोर्टल और Sanchar Saathi के जरिए इन फ्रॉड को रिपोर्ट किया गया था। दूरसंचार विभाग की यह त्वरित कार्रवाई साइबर क्राइम और वित्तीय फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए की गई और आगे भी जारी रहेगी। Chakshu Portal पर लोग किसी भी तरह के वित्तीय फ्रॉड और साइबर क्राइम को रिपोर्ट कर सकते हैं।
वित्तीय फ्रॉड पर लगाम लगाने की तैयारी
दूरसंचार विभाग ने बताया कि अनजान नंबर से आने वाले फर्जी या स्पैम कॉल को रिपोर्ट करने में लोगों का अहम योगदान है। संचार साथी पोर्टल के जरिए वे कॉल, SMS, वाट्सऐप मैसेज के जरिए मिलने वाले फ्रॉड कम्युनिकेशन को रिपोर्ट कर सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में साइबर अपराधी KYC अपडेट, सेक्सटॉर्शन, डिजिटल अरेस्ट, सरप्राइज गिफ्ट आदि के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के कई मामले सामने आए हैं।
अगर, आपके साथ भी किसी भी तरह का फ्रॉड होता है या फिर आपको इसकी आशंका होती है, तो तुरंत सरकार द्वारा लॉन्च किए गए Sanchar Saathi ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं और Chakshu Portal पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यही नहीं, DoT इसके अलावा 18 लाख मोबइल नंबर को ब्लॉक करने की तैयारी में है।