Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम

Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम

Ghibli के ट्रेंड ने OpenAI सीईओ सैम ऑल्टमैन समेत उनकी टीम की नींद उड़ा दी है। सैम ऑल्टमैन को लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है। Ghibil स्टाइल वाले इमेज जेनरेट करने की वजह से ChatGPT के सर्वर पर भारी दबाब है और GPU तक पिघल रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 31, 2025 02:24 pm IST, Updated : Mar 31, 2025 02:24 pm IST
Sam Altman- India TV Hindi
Image Source : FILE सैम ऑल्टमैन

ChatGPT के Studio Ghibli स्टाइल वाले इमेज के ट्रेंड ने कंपनी के CEO समेत इंजीनियर्स की नींद उड़ा दी है। पिछले सप्ताह लॉन्च हुए इस फीचर को दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स ने हाथों-हाथ ले लिया। स्टूडियो Ghibli के जरिए यूजर्स अपने किसी फोटो को एनिमेशन स्टाइल में क्रिएट कर सकते हैं। देखते ही देखते इसका ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसकी वजह से सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से संयम बरतने की अपील तक करनी पड़ी है। चैटजीपीटी का यह टूल इतना लोकप्रिय हो गया कि रविवार को ChatGPT का सर्वर क्रैश हो गया।

सर्वर हुआ क्रैश

इंटरनेट पर इस नई एआई इमेज जेनरेशन फीचर का इस्तेमाल करके लोग Ghibli स्टाइल में एनिमेटेड इमेज बनाने लगे। एक साथ भारी संख्यां में यूजर्स के आने की वजह से सर्वर क्रैश हो गया। चैटजीपीटी की टीम को सर्वर को ठीक करना पड़ा। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने लोगों से मजाकिया अंदाज में कहना पड़ा 'आप लोग कृपया इमेज जेनरेट करने में संयम बरतें। यह पागलपन है, हमारी टीम को नींद की जरूरत है।'

पिघलने लगे GPU

ChatGPT का यह नया इमेज जेनरेशन फीचर जापान के Ghibli स्टाइल में एनिमेशन क्रिएट कर सकता है। यह फीचर इतना लोकप्रिय हो गया कि सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से अपील करना पड़ा कि लॉन्च के बाद से हम सांस तक नहीं ले पाएं हैं। ऐसा पागलपन हमने कभी नहीं देखा, हम पर भारी दबाब है। लाखों यूजर्स के एक साथ टूल के इस्तेमाल की वजह से चैटजीपीटी का सर्वर ठप पड़ गया। सर्वर में लगे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स तक लोड की वजह से गर्म होकर पिघलने लगे।

ChatGPT का सर्वर ठप पड़ने की वजह से कल यानी 30 मार्च दोपहर 4 बजे के बाद से लोगों को इमेज क्रिएट करते समय Error मैसेज मिलने लगा। लोगों से इस टूल को कुछ देर बाद यूज करने वाले मैसेज स्क्रीन दिखाई देने लगे। हालांकि, अब चैटजीपीटी का सर्वर अप हो गया है, लेकिन यूजर्स को सैम ऑल्टमैन और चैटजीपीटी की तरफ से संयम बरतने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें - ChatGPT के अलावा इन AI टूल्स से भी फ्री में बना सकते हैं Studio Ghibli Style इमेज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement