iPhone यूजर्स के लिए Apple ने Google से हाथ मिला लिया है। एप्पल ने कंफर्म किया है कि आईफोन में इस्तेमाल होने वाले वॉइस असिस्टेंट Siri में गूगल जेमिनी को इंटिग्रेट किया जाएगा। एप्पल का यह फैसला लाखों आईफोन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गूगल जेमिनी एआई के सिरी में इंटिग्रेट हो जाने की वजह से आईफोन, आईपैड, मैक यूजर्स के लिए वॉइस असिस्टेंट और भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड हो जाएगा। इस साल आयोजित होने वाले WWDC 2026 में एप्पल इस बात की घोषणा कर सकता है।
एप्पल और गूगल आए साथ
गूगल कीवर्ड ब्लॉग के मुताबिक, एप्पल ने माना है कि गूगल की एआई टेक्नोलॉजी एप्पल फाउंडेशन मॉडल के लिए सबसे प्रभावी फाउंडेशन है। एप्पल और गूगल ने यह ज्वाइंट स्टेटमेंट गूगल कीवर्ड ब्लॉग में पब्लिश किया है। इससे पहले भी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमान ने नवंबर 2025 में रिपोर्ट किया था कि एप्पल ने सिरी अपडेट के लिए गूगल को चुना है। इसके लिए एप्पल हर साल 1 बिलियन डॉलर खर्च करेगा।
एंड्रॉइड ऑथिरिटी की नई रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों ने पहली बार आधिकारिक तौर पर इस डील के लिए पहली बार पब्लिकली कंफर्मेशन किया है। हालांकि, इसमें दोनों कंपनियों ने 1 बिलियन डॉलर वाली बात मेंशन नहीं की है। एप्पल ने शुरुआत में 2024 की पहली छमाही में घोषणा की थी कि वो सिरी में एआई फीचर्स जोड़ने वाला है। इस प्रोजेक्ट को बाद में पिछले साल मार्च तक डिले कर दिया गया था।

सिरी में होगा बड़ा अपग्रेड
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अधिकारियों को लगा था कि यह फीचर उनकी निजी टेस्टिंग में सही से काम नहीं कर रहा था। कंपनी ने iOS 26.4 अपडेट के साथ सिरी में गूगल जेमिनी को जोड़ने की तैयारी की है, जिसे आने वाले कुछ महीनों में रोल आउट किया जा सकता है। गूगल जेमिनी के जुड़ जाने से आईफोन के सिरी में भी लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलने लगेंगे। यह फीचर एप्पल के ऐप्स जैसे कि iMessage में काम करेगा। हालांकि, फिलहाल एप्पल के सभी प्रोडक्ट्स OpenAI के ChatGPT के साथ इंटिग्रेट हैं। कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि आने वाले दिनों में चैटजीपीट को गूगल जेमिनी से रिप्लेस किया जाएगा या नहीं।
यह भी पढ़ें - 9 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हट जाएगा यह खास ऐप, माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी घोषणा