Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 9 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हट जाएगा यह खास ऐप, माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी घोषणा

9 फरवरी से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हट जाएगा यह खास ऐप, माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी घोषणा

Microsoft अपने पीडीएफ स्कैनर ऐप को 9 फरवरी से बंद करने जा रहा है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया जाएगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 12, 2026 07:04 pm IST, Updated : Jan 12, 2026 07:04 pm IST
microsoft PDF scanner app- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK माइक्रोसॉफ्ट पीडीएफ स्कैनर ऐप

माइक्रोसॉफ्ट अपने खास ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटाने वाला है। अमेरिकी टेक कंपनी ने अपने इस उपयोगी ऐप को 9 फरवरी से बंद करने का फैसला किया है यानी 9 फरवरी 2026 से यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। साथ ही, ऐप का कोई अपडेट भी रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि, जिन यूजर्स के फोन में पहले से ये ऐप इंस्टॉल है वो काम करता रहेगा।

9 फरवरी से हट जाएगा ऐप

माइक्रोसॉफ्ट का यह ऐप PDF डॉक्यूमेंट स्कैन करने वाला फ्री-टू-यूज टूल है, जिसे पीडीएफ स्कैनर की तरह यूज किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऐप को मिड नवंबर और मिड दिसंबर के बीच क्रमशः गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से हटाने का फैसला किया था। Microsoft Lens ऐप अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, 9 फरवरी 2026 से यह ऐप पूरी तरह से गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से हटा लिया जाएगा।

अमेरिकी टेक कंपनी ने साफ किया है कि जिन यूजर्स के फोन में पहले से ही माइक्रोसॉफ्ट लेंस इंस्टॉल है वो 9 मार्च 2026 तक नए पीडीएफ डॉक्यूमेंट क्रिएट कर सकेंगे। इसके बाद यह ऐप पीडीएफ स्कैनिंग और क्रिएटिंग को सपोर्ट नहीं करेगा। कंपनी ने यूजर्स से आग्रह किया है कि वो अपने फोन से डॉक्यूमेंट स्कैन और पीडीएप क्रिएट करने के लिए OneDrive टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का यह टूल Microsoft 365 के साथ आता है और यूजर्स इसे फ्री में भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा पीडीएप डॉक्यूमेंट्स के लिए यूजर्स अन्य पीडीएफ स्कैनर डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे पहले कंपनी पिछले साल Windows 10 का सपोर्ट बंद कर चुकी है और यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 में मूव करने के लिए कहा है। 14 अक्टूबर 2025 से माइक्रोसॉफ्ट Windows 10 का ऑफिशियल सपोर्ट बंद किया जा चुका है। अब यूजर्स को  Windows 10 पर चलने वाले डिवाइस सिक्योरिटी पैच, टेक्निकल फिक्स या नए फीचर्स नहीं मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S26 सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, सेल डेट भी हुई लीक, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement