Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Android और Pixel Smartphones के आए नए फीचर्स, Scam होने से पहले ही मिलेगा Alert

Android और Pixel Smartphones के आए नए फीचर्स, Scam होने से पहले ही मिलेगा Alert

अगर आप एंड्रॉयड या फिर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपकी मौज होने वाली है। Google ने इन दोनों डिवाइस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स रोलाउट किए हैं। गूगल ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो कि स्मार्टफोन यूजर्स को स्कैम से अलर्ट करता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 05, 2025 04:11 pm IST, Updated : Mar 05, 2025 04:11 pm IST
Google rolling out new features, android, pixel smartphone, AI-powered scam detection tool- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश किए नए फीचर्स।

टेक जायंट गूगल ने एक बार फिर से करोड़ों स्मार्टफोन्स यूजर्स की मौज करा दी है। दरअसल गूगल की तरफ से एंड्रॉयड और गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए नए फीचर्स रोलआउट किए गए हैं। ये नए फीचर्स यूजर्स को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं। लेटेस्ट फीचर्स में से कंपनी ने कुछ फीचर्स को खासतौर पर पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रिलीज किए हैं। 

आपको बता दें कि गूगल की तरफ से लॉन्च किए गए नए फीचर्स में सबसे खास और बड़ा फीचर AI-powered scam detection tool है। यह टूल स्मार्टफोन्स यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम से बचाने का काम करेगा। गूगल ने सभी फीचर्स के बारे में जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है। आइए आपको इनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 4 नए फीचर्स को रोलआउट कर रही है। ये फीचर्स इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि आसानी से ये यूजर्स को कनेक्ट रखें और इनकी मदद से डेली रूटीन लाइफ आसान हो। नए फीचर्स रोलआउट होने के बाद मैसेज में किसी संदिग्ध का अलर्ट पा सकेंगे। इसके साथ ही लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर्स के साथ यूजर्स आसानी से अपने दोस्तों या फिर परिवार को तलाश कर सकेंगे। 

क्या है AI-powered Scam Detection

दुनियाभर में इस समय साइबर फ्रॉड और स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी आए दिन साइबर और ऑनलाइन फ्रॉड, स्कैम के मामले सामने आते रहते हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही गूगल ने एक खास तरह का AI-powered Scam Detection टूल तैयार किया है। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए किसी लिंक या फिर दूसरे तरीके से टेक्स्ट करते हैं। गूगल का नया टूल उसे पहचान कर रियल टाइम में यूजर्स को अलर्ट मैसेज सेंड करके अलर्ट कर देगा।

Share Live Location फीचर

अब आप वॉट्सऐप की ही तरह मैसेज में भी आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर पाएंगे। इस फीचर में गूगल का Find My Device काम आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को पहले से अधिक सुरक्षा और सुविधा मिल जाएगी। 

Google Pixel के लिए ये नए फीचर्स

टेक जायंट गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए कुछ खास फीचर्स रोलआउट किए हैं। कंपनी ने Google Pixel 9 स्मार्टफोन के लिए नए कनेक्टिविटी और क्रिएटिव टूल पेश किए हैं। पिक्सल 9 में यूजर्स को अब YouTube, Facebook, Instagram, Snapchat पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ और वाई-फाई के जरिए GoPro कैमरा या अन्य Pixel फोन को लिंक करने की डायरेक्ट सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें- SmartPhone में दिखने लगें ये 5 साइन तो समझ लें हैक हो गया है फोन, किया इग्नोर तो फसेंगे बुरे!

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement