Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2 जुलाई को लॉन्च होगा सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन, Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगी टक्कर

2 जुलाई को लॉन्च होगा सबसे स्लिम फोल्डेबल फोन, Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगी टक्कर

फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां अब फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तरफ ही फोकस कर रही हैं। अब Honor की तरफ से नए फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 19, 2025 23:30 IST, Updated : Jun 19, 2025 23:31 IST
HONOR Magic V5, HONOR Magic V5 launch date, HONOR Magic V5 price, HONOR Magic V5 price in India
Image Source : फाइल फोटो ऑनर जल्द लॉन्च करेगा नया फोल्डेबल स्मार्टफोन।

पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स धीरे-धीरे स्टेटस सिंबल भी बनते जा रहे हैं। मार्केट में मौजूद ज्यादातर फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की थिकनेस काफी ज्यादा है। थिकनेस की वजह से इन्हें हाथ में होल्ड कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि अब यूजर्स की यह टेंशन खत्म होने वाली है। दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor अपने फैंस के लिए नया फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी की मानें तो यह दुनिया का सबसे पतला और लाइटवेट फोल्डेबल फोन होगा।

जल्द दस्तक देगा फोल्डेबल फोन

Honor का यह पतला फोल्डेबल फोन HONOR Magic V5 होगा। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है। ऑनर HONOR Magic V5 को 2 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग का ऐलान कंपनी के CEO जेम्स ली ने MWC Shanghai 2025 के दौरान  की। सीईओ के मुताबिक HONOR Magic V5  सबसे पॉवरपुल एआई फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा।

आपको बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलि में पहले से ही Magic V3 फोल्डेबल स्मार्टफोन मौजूद है। अनफोल्ड कंडीशन पर इस स्मार्टफोन की थिकनेस 4.35mm है और फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई 9.2mm की रहती है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी तुलना में HONOR Magic V5 की थिकनेस ज्यादा होगा।

सैमसंग को मिलेगी कड़ी टक्कर

HONOR Magic V5 का मार्केट में सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगा। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन बाजार 8 जुलाई को दस्तक देने जा रहा है। कंपनी की मानें तो HONOR Magic V5 में परफॉर्मेंस के लिए पॉवरफुल चिपसेट दिया और बेहतरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन्स की पुरानी लीक्स की मानें तो यह फोल्डेबल फोन Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें 7.95 इंच की स्क्रीन मिलेगा। इसमें यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 6100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Google Message App में मिलेगा WhatsApp वाला धांसू फीचर, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement