Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

iPhone में भी नहीं मिलते ऐसे फीचर्स, भारत में इस फोन को खरीदना है बेहद मुश्किल

जब कभी भी अच्छी फीचर्स वाले स्मार्टफोन की बात आती है तो सबसे पहले लोग आईफोन का नाम लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा ब्रांड भी है जो अपने स्मार्टफोन में आईफोन्स से भी ज्यादा तगड़े फीचर्स देता है। हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप सैटेलाइट के थ्रू डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: April 26, 2024 11:24 IST
Huawei Pura 70 Ultra, Smartphones which ban in India, Tech news, Smartphones, Tech news in Hindi- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

जब भी सबसे प्रीमियम और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की बात आती है तो सबसे पहला नाम ऐपल आईफोन का ही आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स भी हैं जो फीचर्स और लुक के मामले में आईफोन्स को कड़ी टक्कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन ब्रैंड और स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे लेटेस्ट ऑईफोन भी फीका पड़ जाता है। 

आपको बता दें कि आज से कुछ सालों पहले तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हुवावे के एक से बढ़कर स्मार्टफोन्स मौजूद थे। हालांकि अभी इस ब्रैंड के फोन्स की भारत में बिक्री लगभग खत्म सी हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी अब इसके फोन्स नहीं दिखते। हालांकि चीन और दूसरे कई देशों में हुवावे के फोन्स की जबरदस्त बिक्री हो रही है। 

बता दें कि प्राइवेसी कंसर्न की वजह से हुवावे के फोन्स की यूरोप, अमेरिका और भारत में बिक्री लगभग समाप्त हो चुकी है। हुवावे के पास कई सारे ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो फीचर्स के मामले में आईफोन्स के भी बाप कहलाते हैं। हुवावे ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Pura 70 Ultra को पेश किया है। इस स्मार्टफोन में कई सारे मैजिकल फीचर्स भी दिए गए हैं।  इस स्मार्टफोन्स के फीचर्स आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे।

Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स

Huawei Pura 70 Ultra में एक दो नहीं बल्कि कई सारे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने Kirin 9010 चिपसेट दिया है। खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने ग्राहकों को सैटेलाइट का फीचर्स भी दिया है। आप सैटेलाइट की मदद से फोटो, वीडियो को ट्रांसफर कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप सैटेलाइट की मदद से कॉलिंग भी कर पाएंगे। 

कई यूजर्स को लग सकता है कि ऐपल भी अपने फोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा दे ता है लेकिन आपको बता दें कि ऐपल आईफोन की सैटेलाइट सुविधा सिर्फ आपातकालीन कंडीशन्स पर काम करती है। इतना ही नहीं ऐपल आईफोन की सैटेलाइट सर्विस में यूजर्स सिर्फ मैसेज ही सेंड कर सकते हैं। 

Huawei Pura 70 Ultra का कैमरा

Huawei Pura 70 Ultra के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50+50+50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर मिलते हैं। प्राइमरी लेंस 1.6 अपर्चर के साथ आता है जिससे लो लाइट में आप टॉप नॉच फोटो क्लिक कर सकते हैं। इसके प्राइमरी और सेकंडरी कैमरे में OIS फीचर दिया गया है। इससे आप स्टैबल वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Huawei Pura 70 Ultra  बैटरी और चार्जिंग

Huawei Pura 70 Ultra  में हुवावे ने 5200mAh की बड़ी बैटरी दी है। इससे आप एक बार चार्ज करके पूरा दिन काम चला सकते हैं। इसमें आपको 100W की वॉयर्ड फास्ट चार्जिंग दिया गया है। आपको इसमें 80W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इतन ही नहीं आप इस स्मार्टफोन से अपने दूसरे गैजेट्स को 20W की रिवर्स फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते हैं। 

Huawei Pura 70 Ultra के दूसरे फीचर्स

Huawei Pura 70 Ultra में कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम दिया है। यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें कंपनी ने एक खास तरह के Kunlun Glass की प्रोटेक्शन दी है। इसमें 1TB तक की स्टोरेज और 16GB तक की रैम मिलती है। यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.2, A2DP, USB Type-C 3.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 FE के दाम में दूसरी बार कटौती, फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है तगड़ा बैंक ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement