Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 9500 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

9500 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, मिलेंगे तगड़े फीचर्स

itel Zeno 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरे जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 10, 2025 19:46 IST, Updated : Jun 10, 2025 19:46 IST
itel Zeno 5G
Image Source : ITEL INDIA आईटेल जेनो 5जी

itel ने 9500 रुपये से कम कीमत में 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने Alpha 3 स्मार्टवॉच भी पेश किया है। चीनी ब्रांड का यह फोन 5000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है। itel Zeno 5G में डुअल बैंड 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन NSA और SA दोनों 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जियो और एयरटेल यूजर्स को इस फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।

itel Zeno 5G को तीन कलर ऑप्शन- Calx Titanium, Shadow Black और Wave Green में लॉन्च किया गया है। यह फोन 9,299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है और एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम + 128GB में आता है। वहीं, itel Alpha 3 स्मार्टवॉच को 1,499 रुपये की कीमत में उतारा गया है।

itel Zeno 5G के फीचर्स

आईटेल का यह बजट फोन 6.67 इंच के पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करात है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। फोन में 4GB फिजिकल और 4GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर मिलता है। इसके अलावा फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

itel Zeno 5G में कंपनी ने कई AI फीचर्स भी दिए हैं। यह फोन इन-हाउस AI असिस्टेंट Aivana के साथ आता है। इसके अलावा इसमें एआई राइटिंग, एआई ट्रांसलेशन, एआई टेक्स्ट करेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में 50MP का AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

alpha 3 smartwatch

Image Source : ITEL
अल्फा 3 स्मार्टवॉच

itel Alpha 3

यह स्मार्टवॉच 1.5 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आती है। स्मार्टवॉच के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक की है। यह वॉच AI वॉइस असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करती है। साथ ही, यह IP67 रेटिंग और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है। इस वॉच में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -

Realme के 7000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत धड़ाम, मिल रहा 6000 रुपये का Limited Offer

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement