Friday, April 26, 2024
Advertisement

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 400 रुपये से कम में हैं ये बेस्ट रिचार्ज प्लान, डेटा की टेंशन भी होगी खत्म

आज हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 400 रुपये से बेहद कम कीमत में आते हैं। ये रिचार्ज प्लान्स आपके लिए बेस्ट प्लान्स हो सकते हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में आपको डेटा की भी कमी नहीं होगी।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Updated on: May 26, 2023 13:12 IST
Jio, Airtel, Vi, BSNL, jio under 400 best recharge, Airtel Best recharge plan , Jio News, tech news- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इन चारों कंपनियों के इन प्लान्स में यूजर्स को जमकर डेटा भी मिलता है।

Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनल के बीच में ग्राहको को अपनी तरफ खीचने की होड़ सी मची हुई है। कस्टमर्स को लुभाने के लिए कंपनियों ने कई तरह के रिचार्ज प्लान्स लॉन्च कर रखे हैं। रिचार्ज प्लान्स की भरमार होने की वजह से प्रीपेड यूजर्स के सामने एक किफायती प्लान चुनना बेहद मुश्किल हो गया है। अगर आप भी एक ऐसा रिचार्ज प्लान चाहते हैं जिसमें डेटा की टेंशन न हो तो यह खबर आपके लिए बेस्ट है। 

आज के आर्टिकल में हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल में 400 रुपये अंदर आने वाले सबसे वैल्यूबल प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन प्लान्स में आपको कम से कम 2.5 GB डेटा हर दिन मिलने वाला है।

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए 349 रुपये वाला प्लान बेस्ट वैल्यूएबल प्लान हो सकता है। इस प्लान में आपको पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा हर दिन मिल जाता है। कंपनी इसमें 30 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी ऑफर करती है। आपको इस प्लान में हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं। 

Airtel का 359 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

अगर आप एयरटेल के यूजर हैं तो आप 359 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं।  इस प्लान में आपको 2.5 GB डाटा हर दिन मिलता है और प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अगर आप एयरटेल ऐप से रिचार्ज करते हैं तो आपको 2GB डेटा का फ्री कूपन भी मिल जाता है। 

Vi का 359 रुपये का रिचार्ज प्लान

अगर आप वोडाफोन आइडिया का सिम यूज करते हैं और वैल्यू फॉर मनी वाला पैक तलाश रहे हैं तो आपके लिए इसमें भी 359 रुपये का ही प्लान बेस्ट साबित हो सकता है। इस प्रीपेड प्लान में आपको 3gb डाटा हर दिन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। कंपनी इसमें आपको रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री नेट की सर्विस भी देती है। इसमें भी आपको हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। 

BSNL का 347 रुपये का प्लान

BSNL यूजर 347 रुपये का रिचार्ज प्लान करा सकते हैं। आपके लिए बीएसएनएल का यह सबसे किफायती प्लान हो सकता है। इस प्लान में आपको हर दिन हाई स्पीड 2GB डाटा मिलता है। इस में आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान की वैधता 54 दिन की होगी। 

यह भी पढ़ें- Nothing Phone (2) के लुक्स और लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा, देखकर आप भी बोलेंगे- कहीं नजर न लग जाए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement