Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

Nokia ने लॉन्च किए तीन सस्ते 4G फीचर फोन, मिलेगा YouTube Shorts का सपोर्ट, देख पाएंगे वीडियो

Nokia ने तीन और तगडे 4G फीचर फोन लॉन्च किए हैं। HMD Global के ये तीनों फीचर फोन T9 की-बोर्ड, YouTube Shorts सपोर्ट और क्लाउड बेस्ड ऐप्स के साथ आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: May 01, 2024 14:05 IST
Nokia 4G Feature Phone- India TV Hindi
Image Source : FILE Nokia 4G Feature Phone

Nokia ने तीन और 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया के ये फीचर फोन क्लाउड ऐप्स के साथ आते हैं। साथ ही, इन की-पैड वाले फोन पर यूजर्स वीडियो भी देश सकते हैं। नोकिया के ये फीचर फोन YouTube Shorts को सपोर्ट करते हैं। नोकिया ने अपने फीचर फोन की लीगेसी को आगे बढ़ाते हुए इन फीचर फोन को बाजार में उतारा है। नोकिया के ये 4G फीचर फोन Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 के नाम से आए हैं। आइए, जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...

Nokia के नए 4G फोन की कीमत

  • Nokia 215 4G को 63 डॉलर यानी लगभग 5,300 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पीच और डार्क ब्लू में आता है।
  • Nokia 225 की कीमत 74 डॉलर यानी लगभग 6,200 रुपये है। इस फोन को पिंक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
  • Nokia 235 4G को 84 डॉलर यानी लगभग 7,100 रुपये की कीमत में उतारा गया है। इस फोन को ब्लू, ब्लैक और पर्पल में खरीद सकते हैं।

नोकिया के ये तीनों फीचर फोन फिलहाल यूरोप, भारत एवं अन्य बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, कंपनी ने इन तीनों फोन की सेल डेट फिलहाल रिवील नहीं की है।

मिलते हैं ये फीचर्स

Nokia 215 और 235 4G में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, Nokia 225 में 2.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी। ये तीनों ही फीचर फोन Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करते हैं और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं। Nokia 215 को छोड़कर बांकी दोनों फोन में VGA बैक कैमरा मिलता है। Nokia 235 के बैक में 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा ये तीनों फोन USB Type C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और 1,450mAh की बैटरी के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इन फीचर फोन में 9.8 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा।

नोकिया के इन तीनों फीचर फोन में 64MB का रैम और 128MB की स्टोरेज मिलती है। ये फोन MP3 प्लेयर, FM रेडियो और टॉर्च जैसे फीचर के साथ आते हैं। इन फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement