Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus 13s में मिलेगा iPhone 16 वाला फीचर, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कंफर्म

OnePlus 13s में मिलेगा iPhone 16 वाला फीचर, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया कंफर्म

OnePlus 13s के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। वनप्लस इंडिया ने अपने इस अपकमिंग फोन का एक टीजर जारी किया है, जिसमें iPhone 16 की तरह डेडिकेटेड एक्शन बटन देखा जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 09, 2025 01:05 pm IST, Updated : May 09, 2025 01:05 pm IST
OnePlus 13s- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS INDIA वनप्लस 13s

OnePlus 13s जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं की है। हालांकि, वनप्लस के इस कॉम्पैक्ट फोन को फीचर्स कंपनी ने टीज करना शुरू कर दिया है। चीनी ब्रांड का यह फोन चीन में पिछले दिनों लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांड वर्जन हो सकता है। इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, इसमें OnePlus 16 की तरह डेडिकेटेड फंक्शन बटन दिया जाएगा।

OnePlus India ने अपने आधिकारिक X हैंडल से कंफर्म किया है कि इस अपकमिंग फोन में प्लस की दिया जाएगा। इस Plus Key का टीजर वीडियो सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया है। साथ ही, OnePlus 13 की तरह इसमें अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा। कंपनी ने इस अलर्ट स्लाइडर बटन को अपने अपकमिंग मॉडल से हटा लिया है।

OnePlus 13s के फीचर्स

चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 13T की तरह ही यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। OnePlus 13T की तरह इस फोन में मैटलिक फ्रेम दिया जा सकता है। 

यह फोन OnePlus 13 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलेगा। यह  फोन बड़े 4400mm2 के ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को गर्म नहीं होने देगा। यह फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।

OnePlus 13T के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। फोन का रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP65 रेटिंग, Wi-Fi7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement