Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Samsung Galaxy F56 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F56 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F56 5G भारत में लॉन्च हो गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपना यह स्मार्टफोन 50MP कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 09, 2025 11:47 am IST, Updated : May 09, 2025 11:47 am IST
Samsung Galaxy F56 5G- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी एफ56 5जी

Samsung ने अपना एक और मिड बजट 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन Galaxy F सीरीज में पेश किया गया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F55 5G का अपग्रेड मॉडल होगा। सैमसंग का यह फोन नए कैमरा डिजाइन, OneUI 7 और दमदार 5000mAh बैटरी के साथ आता है। सैमसंग ने अपने इस फोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है।

Samsung Galaxy F56 5G की कीमत

सैमसंग का यह फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसे 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इस फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्य ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल के माध्यम से बेचा जाएगा। Samsung Galaxy F56 5G की खरीद पर 2000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy F56 5G कीमत
8GB RAM + 128GB 27,999 रुपये
8GB RAM + 256GB 30,999 रुपये

Samsung Galaxy F56 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसमें Infinity-O HDR डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस दिया है।

Samsung का यह फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज तक के सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर दिया है। फोन Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। इस फोन में डुअल नैनो सिम कार्ड लगता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C मिलता है, जो 45W को सपोर्ट करता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement