Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, लॉन्च होगा AI बेस्ड मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, लॉन्च होगा AI बेस्ड मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी फोटो, वीडियो और पोस्ट शेयर करने वालों के लिए नए AI बेस्ड मॉनिटिंग टूल लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यह टूल सोशल प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वाले कॉन्टेंट को मॉनिटर करके एक्शन लेने का काम करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 09, 2025 09:31 am IST, Updated : May 09, 2025 09:31 am IST
Social Media Monitoring System- India TV Hindi
Image Source : FILE सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सिस्टम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म facebook, Instagram, X आदि पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाए जाने वाले अफवाहों को रोकने के लिए AI बेस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम लॉन्च किया जाएगा। यह सिस्टम सोशल मीडिया के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे फर्जी कॉन्टेंट की मॉनिटरिंग करेगा। 

AI बेस्ड सिस्टम होगा लॉन्च

बेंगलुरू पुलिस इस AI बेस्ड सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म मॉनिटरिंग सिस्टम को लॉन्च करने की तैयारी में है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह AI बेस्ड प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी फर्जी या गलत जानकारी को मॉनिटर करने का काम करेगा। इसके लिए बस एक कीवर्ड एंटर करने की जरूरत होगी। एआई के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा कॉन्टेंट सही है या नहीं।

बेंगलुरू पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस AI बेस्ड सिस्टम के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह सिस्टम यूजर, स्पेसिफिक एंटिटी, ब्रांड, ऑर्गेनाइजेशन या टॉपिक के आधार पर सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैलाए जा रहे झूठ को पकड़ने का काम करेगा। एआई बेस्ड सिस्टम होने की वजह से यह पता चल सकेगा कि सोशल मीडिया पर किए गए कम्युनिकेशन में कोई आपत्तिजनक शब्द या भाषा का तो इस्तेमाल नहीं किया गया है। यही नहीं, कोई भी गलत जानकारी भी इसकी मदद से फिल्टर की जा सकेगी।

सोशल प्लेटफॉर्म को करेगा एनालाइज

यह AI बेस्ड डूल ऑटोमैटेड डेटा कलेक्शन ऑफर करेगा, जिसमें भारत के साथ-साथ ग्लोबल डिजिटल सोर्स का भी सहारा लिया जाएगा। यह टूल भारत में मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि X, Facebook, Instagram के साथ-साथ TikTok, YouTube, Vimeo जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म के कंटेंट को एनालाइज करने का काम करेगा।

साथ ही, पब्लिक डोमेन में मौजूद न्यूज मीडिया और पब्लिक कम्युनिटी बोर्ड्स के कंटेंट को भी इसके जरिए जांचा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूल में एडवांस AI कैपेबिलिटीज मिलेगा, जो टॉपिक आइडेंटिफिकेशन और ऑथर की प्रोफाइलिंग करने का भी काम करेगा। 

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement