Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus ला रहा 12140mAh बैटरी वाला Pro टैबलेट, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

OnePlus ला रहा 12140mAh बैटरी वाला Pro टैबलेट, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

OnePlus Pad 2 Pro जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। चीनी ब्रांड का यह टैबलेट 12140mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 11, 2025 07:06 am IST, Updated : May 11, 2025 07:06 am IST
OnePlus Pad 2 Pro- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS वनप्लस पैड 2 प्रो

OnePlus अगले सप्ताह 13 मई को अपना एक और टैबलेट लॉन्च करने वाला है। वनप्लस का यह टैबलेट 12,140mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। इस टैबलेट में 12GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। इस टैबलेट को पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है, जिसमें इसके फीचर्स रिवील हो चुके हैं। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने मिड बजट कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13s को भी लॉन्च करने वाली है।

मिलेंगे ये फीचर्स

OnePlus Pad 2 Pro को कंपनी चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और  16GB RAM + 512GB में लॉन्च करेगी। इसे दो कलर ऑप्शन- डीप सी ब्लू और आइस सिल्वर में पेश किया जा सकता है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट की मानें तो यह टैबलेट Oppo Pad 4 Pro का रीब्रांड वर्जन होगा। वनप्लस का यह टैबलेट 13 मई को चीनी बाजार में उतारा जाएगा। इसके बाद इस टैबलेट को आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।

OnePlus Pad 2 Pro के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 12,140mAh की दमदार बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

Oppo Pad 4 Pro की तरह इसमें भी 13.2 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 3392 पिक्सल हो सकता है और यह 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह टैबलेट Android 15 पर बेस्ड ColorOS पर काम करेगा।

OnePlus 13s

वनप्लस का यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन चीन में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। इस फोन में 50MP के दो कैमरे दिए जाएंगे। यह फोन 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें -

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement