Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. ChatGPT ने WhatsApp यूजर्स की करा दी बल्ले-बल्ले, अब चुटकियों में बनेगी फेवरेट तस्वीर

ChatGPT ने WhatsApp यूजर्स की करा दी बल्ले-बल्ले, अब चुटकियों में बनेगी फेवरेट तस्वीर

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। वॉट्सऐप में अब आपको ओपनएआई के ChatGPT image generation टूल का भी फायदा मिलेगा। आप चैटिंग के दौरान किसी भी चैटजीपीटी से अपनी फेवरेट तस्वीर भी बनवा सकेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 18, 2025 05:31 pm IST, Updated : Jun 18, 2025 05:33 pm IST
ChatGPT, WhatsApp, Tech news, Tech news in Hindi, Gadgets News- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आया नया इमेज जनरेशन टूल।

अगर आप OpenAi के ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp चलाने का अंदजा बदलने वाला है। ChatGPT ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स वॉट्सऐप के लिए सिर्फ बोलकर अपनी मनचाही फोटो को बनावा पाएंगे। इससे वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। चैटजीपीटी की यह सुविधा पहले सिर्फ वेबसाइट और ऐप पर थी लेकिन अब ये WhatsApp पर भी दे दी गई है।

आपको बता दें कि OpenAI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वॉट्सऐप पर मिलने वाली नई सुविधा की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक अब यूजर्स चैट के दौरान इमेज क्रिएट करने के लिए कमांड दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार कमांड मिलने के सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही ChatGPT तस्वीर बनाकर दे देगा। वॉट्सऐप पर बनने वाली फोटो की क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी।  

अगर आप WhatsApp में ChatGPT image generation टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना OPenAI अकाउंट लिंक करना होगा। अगर आप अकाउंट लिंक नहीं करते तो आप 24 घंटे में सिर्फ एक फोटो को ही जनरेट कर पाएंगे। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स सिर्फ बोलकर सवालों के जवाब हीं नहीं पा सकेंगे बल्कि बोलकर किसी भी तरह की फोटो को भी जनरेट करा पाएंगे। चैटजीपीटी की मदद से आप किसी भी फोटो के बारे में डिटेल जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। 

WhatsApp पर ChatGPT को ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप वॉट्सऐप पर जैटपीटी को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में  +1-800-242-8478 को सेव करना होगा। इसके बाद आपको ओपनएआई की तरफ से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करना होगा और फिर आप ChatGPT से सवाल कर सकते हैं। अगर आप अमेरिका या फिर कनाडा में रहते हैं तो आप इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं और ChatGPT से बात भी कर सकते हैं। अगर आप कॉल करते हैं तो बता दें कि हर महीने की समय सीमा सिर्फ 15 मिनट की होगी।

यह भी पढ़ें- 10,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, 50MP का मिलेगा धांसू कैमरा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement