अगर आप OpenAi के ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp चलाने का अंदजा बदलने वाला है। ChatGPT ने वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स वॉट्सऐप के लिए सिर्फ बोलकर अपनी मनचाही फोटो को बनावा पाएंगे। इससे वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। चैटजीपीटी की यह सुविधा पहले सिर्फ वेबसाइट और ऐप पर थी लेकिन अब ये WhatsApp पर भी दे दी गई है।
आपको बता दें कि OpenAI सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वॉट्सऐप पर मिलने वाली नई सुविधा की जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक अब यूजर्स चैट के दौरान इमेज क्रिएट करने के लिए कमांड दे सकते हैं। कंपनी के अनुसार कमांड मिलने के सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही ChatGPT तस्वीर बनाकर दे देगा। वॉट्सऐप पर बनने वाली फोटो की क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी।
अगर आप WhatsApp में ChatGPT image generation टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपना OPenAI अकाउंट लिंक करना होगा। अगर आप अकाउंट लिंक नहीं करते तो आप 24 घंटे में सिर्फ एक फोटो को ही जनरेट कर पाएंगे। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स सिर्फ बोलकर सवालों के जवाब हीं नहीं पा सकेंगे बल्कि बोलकर किसी भी तरह की फोटो को भी जनरेट करा पाएंगे। चैटजीपीटी की मदद से आप किसी भी फोटो के बारे में डिटेल जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
WhatsApp पर ChatGPT को ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप वॉट्सऐप पर जैटपीटी को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में +1-800-242-8478 को सेव करना होगा। इसके बाद आपको ओपनएआई की तरफ से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करना होगा और फिर आप ChatGPT से सवाल कर सकते हैं। अगर आप अमेरिका या फिर कनाडा में रहते हैं तो आप इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं और ChatGPT से बात भी कर सकते हैं। अगर आप कॉल करते हैं तो बता दें कि हर महीने की समय सीमा सिर्फ 15 मिनट की होगी।