Portronics Beem 560: अगर आपको टीवी की बड़ी स्क्रीन से भी एंटरटेनमेंट का पूरा मजा नहीं मिल पाता तो ये खबर आपके लिए ही है। स्मार्ट गैजेट लॉन्च करने वाली कंपनी पोरट्रोनिक्स ने भारत में एक नया स्मार्ट प्रोजेक्टर लॉन्च किया है जिसके जरिए आप घर की दीवार को ही मूवी हॉल के जैसे बदल सकता है। ये प्रोजेक्टर 100 इंच में आपको मूवी दिखाएगा और इसका नाम Beem 560 है। इसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग सपोर्ट और फुल एचडी आउटपुट मिलने वाला है और ये नेटफ्लिक्स सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसके जरिए आप होम एंटरटेनमेंट प्रोजेक्टर को घर के भीतर सराउंडिंग साउंड वाला फील ले सकते हैं।
इस सेटअप के साथ असिस्ट करने के लिए Beem 560 प्रोजेक्टर में ऑटो फोकस और कीस्टोन करेक्शन का फीचर मिलता है जिसके जरिए इमेज का अलाइनमेंट ऑटोमैटिक तरीके से हो सकता है। इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल टिल्ट मैकेनिज्म के जरिए ये कई तरह की अलग-अलग सरफेस पर प्रोजेक्टर का काम करा सकता है।
Beem 560 की कीमत और अवेलिबिलिटी
पोरट्रोनिक्स Beem 560 स्मार्ट LED प्रोजेक्टर की कीमत भीरत में 14,499 रुपये है और इसको आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ऑथराइज्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं।
Beem 560 के फीचर्स और खासियतें
ये प्रोजेक्टर एंड्राइड-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और नेटफ्लिक्स सर्टिफाइड है। इसके अलावा ये स्ट्रीमिंग एप्स जैसे कि यूट्यूब और प्राइम वीडियो को सपोर्ट करता है जिसके जरिए आप बड़ी स्क्रीन पर आप होम एंटरटेनमेंट का मजा भरपूर इफेक्ट के साथ ले सकते हैं। बिना किसी एक्सटर्नल डिवाइस के जरिए वीडियो डायरेक्ट कंटेंट प्लेबैक को एंजॉय कर सकते हैं। इसके सबसे खास फीचर में से एक है कि इसमें वायरलेस स्क्रीन मिरर सपोर्ट मिल सकता है जिसके जरिए आप स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के जरिए इसमें स्क्रीन मिरर कर सकते हैं यानी इन गैजेट्स के साथ इस प्रोजेक्टर को अटैच करके बड़े पर्दे का मजा ले सकते हैं।
Beem 560 के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं शानदार
इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें डु्अल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई, यूएसबी और AUX पोर्ट मिलते हैं। इसके जरिए लैपटॉप, गेमिंग कंसोल, सेट-अप बॉक्स, साउंडबार और दूसरी कंपेटिबल डिवाइस के जरिए कनेक्शन किया जा सकता है। ऑडियो ऑउटपट को हैंडल करने के लिए बिल्ट-इन 3W स्पीकर मिलते हैं जो कि ब्लूटूथ के जरिए बाहरी स्पीकर्स को कनेक्ट कर सकते हैं। Beem 560 को इंडोर यूज के लिए व्हाइट डिजाइन के साथ फीचर किया गया है।
ये भी पढ़ें
7000mAh बैटरी वाला 50 मेगापिक्सेल से लैस Oppo A6 Pro भारत में लॉन्च, कंपनी दे रही इंस्टेंट डिस्काउंट