इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और होम अप्लायंसेस में सैमसंग का बड़ा नाम है। सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए लिए कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है। अगर आप सैमसंग लवर्स हैं और अपने लिए लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। सैमसंग जल्द ही भारत में लैपटॉप की नई सीरीज Samsung Galaxy Book 4 को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में लॉन्च होने वाले सभी लैपटॉप 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ पेश किए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 सीरीज को लेकर पीछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है। लेटेस्ट लीक्स की मानें तो कंपनी इस नई लैपटॉप सीरीज को इस महीने लॉन्च कर सकती है। अगर आप एक मल्टी फंक्शनल लैपटॉप चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। बताया जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज को फरवरी के मध्य में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध करा सकती है और इस महीने के आखिरी में यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 सीरीज की कीमत
आपको बता दें कि इस सीरीज में सैमसंग भारत में तीन मॉडल लॉन्च करेगा जिसमें Galaxy Book 4 Pro , Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 Ultra शामिल होंगे। अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो Galaxy Book 4 Pro को करीब 1.88 मिलियन वॉन यानी लगभग 1,20,991 रुपये, Galaxy Book 4 Pro 360 को कंपनी 2.59 मिलियन वॉन यानी लगभग 1,66,821 रुपये और Galaxy Book 4 Ultra को 3.36 मिलियन वॉन यानी करीब 2,16,401 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Book 4 सीरीज के फीचर्स
- Samsung Galaxy Book 4 सीरीज के तीनों वेरिएंट को कंपनी 3K एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश करेगी।
- Book 4 Pro में ग्राहकों को 14 इंच और 16 इंच की डिस्प्ले जबकि Pro 360 और Ultra वेरिएंट में 16 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
- सैमसंग के ये लैपटॉप Intel कोर प्रॉसेसर के साथ काम करेंगे। इसके साथ ही इसमें AI का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।
- इस लैपटॉप सीरीज के प्रो मॉडल में ग्राहकों को Intel Arc ग्राफिक्स का ऑप्शन मिलेगा।
- Galaxy Book 4 Ultra में Nvidia GeForce RTX 4050 GPU दिया जा सकता है।
- Samsung Galaxy Book 4 सीरीज में यूजर्स को 1TB स्टोरेज तक मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Disney+ Hostar का बड़ा कदम, पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा पर कंपनी ने लगाई रोक