Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TECNO Spark 20C भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Amazon पर 50MP कैमरा समेत कई फीचर्स हुए कंफर्म

TECNO Spark 20C भारत में इस दिन होगा लॉन्च, Amazon पर 50MP कैमरा समेत कई फीचर्स हुए कंफर्म

TECNO Spark 20C India launch: टेक्नो का एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च को तैयार है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। साथ ही, कंपनी ने इस फोन को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर टीज भी किया है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 22, 2024 20:00 IST, Updated : Feb 22, 2024 20:02 IST
TECNO Spark 20C- India TV Hindi
Image Source : FILE TECNO Spark 20C

TECNO Spark 20C India launch Date: टेक्नो के एक और बजट स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। टेक्नो के इस सस्ते स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए कंफर्म हुए हैं। यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन अगले सप्ताह 27 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 16GB तक रैम का सपोर्ट, 50MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले भी मिलेगा। इस बजट स्मार्टफोन को पिछले दिनों कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। आइए, जानते हैं टेक्नो के इस बजट फोन के बारे में...

कंफर्म हुए ये फीचर्स

अमेजन इंडिया पर बने माइक्रो पेज के मुताबिक, टेक्नो का यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले में डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन 50MP के टाइम लैप्स फीचर वाले प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

Tecno Spark 20C के पहले लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.6 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनैमिक आईलैंड को सपोर्ट करेगा। यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा। फोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकेगी।

टेक्नो का यह बजट फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 18W USB Type C वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। Tecno Spark 20C बजट स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

यह भी पढ़ें - WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द मिलेगा यह खास फीचर, फोटो और वीडियो अपलोड करने से पहले पूछी जाएगी क्वालिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement