Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्या Gemini में आने वाले थे विज्ञापन? Google ने कर दिया बड़ा खुलासा

क्या Gemini में आने वाले थे विज्ञापन? Google ने कर दिया बड़ा खुलासा

एक पब्लिकेशन ने दावा किया था कि गूगल साल 2026 में वेब और मोबाइल ऐप पर जेमिनी में विज्ञापन देने की योजना बना रहा है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 09, 2025 02:54 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 02:57 pm IST
Google Gemini- India TV Hindi
Image Source : GOOGLEAI/X गूगल जेमिनी

Gemini app Advertisement: गूगल ने उन दावों का खंडन कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह जेमिनी में विज्ञापन शुरू करने की योजना बना रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि माउंटेन व्यू स्थित यह टेक दिग्गज 2026 तक अपने प्रमुख चैटबॉट प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन लाने की योजना बना रहा है। कहा जा रहा था कि इस कदम से कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट से सीधे कमाई करने में मदद मिलेगी। हालांकि, गूगल के एक अधिकारी के मुताबिक, कंपनी की फिलहाल जेमिनी में विज्ञापन शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

गूगल का कहना है कि जेमिनी में विज्ञापनों के दावे गलत हैं

X पर एक पोस्ट में, गूगल के ग्लोबल ऐड्स के उपाध्यक्ष डैन टेलर ने जेमिनी में विज्ञापनों के आने के दावों को गलत बताया और कहा, "जेमिनी ऐप में कोई विज्ञापन नहीं हैं और इसे बदलने की कोई योजना नहीं है।" गौरतलब है कि यह अधिकारी एडवीक की एक रिपोर्ट पर रिएक्शन दे रहे थे, जिसने इस मामले की सबसे पहले रिपोर्ट दी थी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि..." यह कहानी अनजान, गुमनाम सूत्रों पर आधारित है जो गलत दावे कर रहे हैं। जेमिनी ऐप में कोई विज्ञापन नहीं हैं और इसे बदलने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। Google Clarification

Image Source : EDANTAYLOR/X
गूगल का स्पष्टीकरण

एक पब्लिकेशन ने किए थे गलत दावे

दरअसल इस पब्लिकेशन ने दावा किया था कि गूगल ने अपने विज्ञापन क्लाइंट से संपर्क करके उन्हें बताया कि वह 2026 में वेब और मोबाइल ऐप पर जेमिनी में विज्ञापन देने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में इस बातचीत से परिचित अनाम एजेंसी खरीदारों का हवाला दिया गया है। एक सूत्र ने कथित तौर पर एडवीक को यह भी बताया कि जेमिनी में विज्ञापन एआई मोड में दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से अलग हैं। हालांकि इसके साथ किसी तरह की तकनीकी विशिष्टताओं, प्राइस और प्लेसमेंट विवरण जैसी डिटेल्स का उल्लेख नहीं किया गया था।

हालांकि डैन टेलर के स्पष्टीकरण के बाद फिलहाल तो जेमिनी में एडवर्टाइजमेंट के आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है लेकिन इसके भविष्य के बारे में क्या होगा, ये अभी कहना मुश्किल है क्योंकि एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) क्रेडिट और सब्सक्रिप्शन से होने वाली कमाई पर निर्भर हुए बिना गूगल के पास एआई चैटबॉट से कमाई का और कोई मजबूत जरिया नहीं है।

OpenAI ChatGPT पर विज्ञापनों की टेस्टिंग का भी दावा हुआ है

कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि OpenAI ChatGPT पर विज्ञापनों की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे लार्ज यूजर्स बेस के लिए जारी कर सकता है। हालांकि यह सीईओ सैम ऑल्टमैन द्वारा कथित तौर पर कोड रेड घोषित करने और विज्ञापन योजनाओं को रोकने से पहले की बात है, फिर भी इनके जल्द ही आने की उम्मीद है। OpenAI के इस चलन को शुरू करने के साथ ही Google को पहले ऐसा करने वाली कंपनी की तुलना में कम आलोचनाओं का सामना करना पड़ता, लिहाजा गूगल के लिए भी इसी तरह के दावे किए जाने लगे कि ये भी अपने एआई चैटबॉट में एडवर्टाइजमेंट के जरिए पैसा कमाने का रास्ता खोज रहा है।

ये भी पढ़ें

Oppo F31 Pro+5G Review: दमदार बैटरी, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन में यहां रही कसर-जानें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement