Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Thomson ने लॉन्च किया 55, 65 और 75 इंच का QLED MEMC TV, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Thomson ने लॉन्च किया 55, 65 और 75 इंच का QLED MEMC TV, मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Thomson ने भारत में अपनी नई QLED स्मार्ट टीवी की रेंज पेश की है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज में 55, 65 और 75 इंच वाले मॉडल पेश किए गए हैं। साथ ही, इनमें कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 27, 2025 10:23 am IST, Updated : Nov 27, 2025 10:23 am IST
Thomsom QLED TV- India TV Hindi
Image Source : THOMSON थॉमसन क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी

फ्रांस की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Thomson ने भारत में अपनी नई QLED MEMC TV सीरीज लॉन्च की है। इसमें 55, 65 और 75 इंच की स्क्रीन वाल स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं, जो लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्ट टीवी खास तौर पर गेमर्स, स्पोर्ट्स कॉन्टेंट कंज्यूम करने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। Thomson की यह नई स्मार्ट टीवी सीरीज बजट प्राइस रेंज में आती है।

इस सीरीज के 55 इंच वाले QLED MEMC TV की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 65 और 75 इंच वाले मॉडल की कीमत क्रमशः 43,999 रुपये और 64,999 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में इस स्मार्ट टीवी सीरीज की खरीद पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

मिलते हैं ये तगड़े फीचर्स

इस सीरीज के सभी मॉडल में QLED स्क्रीन दी गई है, जो 4K रेजलूशन को सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले में 1.1 बिलियन कलर और HDR10+ जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें डॉल्वी विजन, डॉल्वी एटमस और डॉल्वी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो थिएटर वाला एक्सपीरियंस दिलाते हैं। कंपनी ने इस पूरी स्मार्ट टीवी सीरीज में 70W का स्पीकर दिया है, जो डॉल्वी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स से लैस है।

Thomson QLED MEMEC TV में कंपनी ने वॉइस कमांड इनेबल्ड रिमोट कंट्रोल दिया है, जिसके साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसे OTT ऐप्स के हॉट की दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन के चारों ओर बेहद पतले बेजल दिए गए हैं। इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, HDMI, LAN, WiFi, Bluetooth जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इस स्मार्ट टीवी सीरीज में गूगल क्रोमकॉस्ट भी मिलता है। यह सीरीज Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करती है।

यह भी पढ़ें -

50MP के तीन कैमरे, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए Poco के फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement