Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. TRAI के आदेश का असर, Airtel, Jio, Vi ने किया बड़ा फैसला, 120 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म

TRAI के आदेश का असर, Airtel, Jio, Vi ने किया बड़ा फैसला, 120 करोड़ यूजर्स की टेंशन खत्म

TRAI के आदेश का असर दिखने लगा है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio, Vi ने बड़ा फैसला लेते हुए नेटवर्क कवरेज मैप अपनी वेबसाइट पर पब्लिश किया है। इससे 120 करोड़ टेलीकॉम ऑपरेटर्स को फायदा मिलेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 10, 2025 05:08 pm IST, Updated : Apr 10, 2025 06:20 pm IST
TRAI- India TV Hindi
Image Source : FILE ट्राई के आदेश का असर

TRAI के आदेश का असर दिखने लगा है। टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi ने अपने 5G, 4G और 2G कवरेज मैप को वेबसाइट और ऐफ्स पर पब्लिश कर दिया है। दूरसंचार नियामक ने पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों को नेटवर्क कवरेज मैप अपनी वेबसाइट और ऐप पर पब्लिश करने के निर्देश दिए थे, ताकि यूजर्स को ऑपरेटर चुनने में दिक्कत न हो। 

ऑपरेटर चुनने में मिलेगी मदद

MNP के नियमों के मुताबिक, मोबाइल यूजर नया सिम खरीदने के 90 दिन के बाद ही किसी दूसरे ऑपरेटर में अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं। सिम खरीदते समय यूजर्स को पता ही नहीं रहता था कि उसके एरिया में किस टेलीकॉम ऑपरेटर का नेटवर्क सही है और किसका नहीं है। दूरसंचार नियामक ने यूजर्स की इस दिक्कत को देखते हुए पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनियों को अपनी नेटवर्क कवरेज का डिटेल मैप वेबसाइट या ऐप पर पब्लिश करने का निर्देश दिया था।

TRAI ने पिछले साल अगस्त में लैंडलाइन, मोबाइल और ब्रॉडबैंड सर्विस क्वालिटी नॉर्म्स को रिवाइज किया था। दूरसंचार नियामक ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को जियोस्पैटियल नेटवर्क कवरेज मैप को वेबसाइट पर पब्लिश करने का आदेश दिया था। इस मैप में कहां वायरलेस वॉइस या ब्रॉडबैंड सर्विस उपलब्ध है ये यूजर्स को पता चलेगा।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा पब्लिश किए गए कवरेज मैप की तस्वीर पोस्ट की है ताकि यूजर्स को पता चल सके कि अब वो ऑपरेटर चुनने से पहले कवरेज मैप को चेक कर सकेंगे। इस आदेश के बाद देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स ने राहत की सांस ली है। मौजूदा यूजर्स किसी नए टेलीकॉम ऑपरेटर को चुनने में कवरेज मैप का सहारा ले सकेंगे।

120 करोड़ यूजर्स को राहत

TRAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा कवरेज मैप पब्लिश करने से कंज्यूमर्स और TSP के बीच एक पारदर्शिता बनी रहेगी। दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई के आदेश के हिसाब से कवरेज मैप्स को वेबसाइट और ऐप्स पर पब्लिश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनियां BSNL ने भी अपनी नेटवर्क कवरेज मैप पब्लिश कर दी है।

यह भी पढ़ें - मार्क जुकरबर्ग के हाथ से निकल जाएंगे Instagram और WhatsApp? FTC ने कहा 'अवैध डील'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement