Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo ने लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, 6000mAh की मिलेगी बड़ी बैटरी

Vivo ने लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, 6000mAh की मिलेगी बड़ी बैटरी

वीवो ने भारतीय बाजार में अपना 50MP कैमरे वाला Vivo V50 Elite Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो इस स्मार्टफोन में आपको फ्रंट और रियर पैनल में शानदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 15, 2025 03:55 pm IST, Updated : May 15, 2025 03:55 pm IST
Vivo V50 Elite, Vivo V50 Elite Edition, Vivo V50 Elite Edition Launch, Vivo V50 Elite Edition Price- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो वीवो ने भारत में लॉन्च किया पॉवरफुल स्मार्टफोन।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपने Vivo V50 Elite Edition को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी दिनों से इस स्मार्टफोन को लेकर चर्चा हो रही थी । वीवो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है। अगर आप फोटोग्राफी और सेल्फी लेने का शौक रखते हैं तो यह स्मार्टफोन खूब पसंद आने वाला है। वीवो ने Vivo V50 Elite Edition में 50MP सेल्फी कैमरा का सपोर्ट दिया है।

अगर आप फ्लैगशिप कैटेगरी में प्रीमियम फीचर्स वाला फोन तलाश रहे हैं तो Vivo V50 Elite Edition एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में कंपनी ने शानदार डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर के साथ पॉवर बैंक जैसी बड़ी बैटरी उपलब्ध कराई है। आइए आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Vivo V50 Elite Edition की कीमत और ऑफर्स

वीवो ने Vivo V50 Elite Edition को एक सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 12GB की रैम और 512GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी ने UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया है। इसकी कीमत की बात करें तो वीवो ने इसे 41,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को HDFC, SBI और Axis Bank कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

Vivo V50 Elite Edition को Rose Red के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon से खरीद पाएंगे। आप इसे 6 महीने की नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ खरीदकर घर ले जा सकते हैं। 

Vivo V50 Elite Edition के स्पेसिफिकेशंस

  1. Vivo V50 Elite Edition में कंपनी ने 6.77 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 
  2. डिस्प्ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जो कि HDR10+ को सपोर्ट कती है। 
  3. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है।
  4. स्मार्टफोन में 12GB की LPDDR4X रैम के साथ 512GB की  बड़ी स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।
  5. स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  7. Vivo V50 Elite Edition को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart-Amazon के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement