Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कार में चाबी छूट गई...? जाने मोबाइल से कैसे खोलें लॉक

कार में चाबी छूट गई...? जाने मोबाइल से कैसे खोलें लॉक

आपको जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल सिर्फ संचार का ही माध्यम नही है बल्कि अब ये आपकी कई समस्याओं को भी चुटकी बजाकर हल कर सकता है।

India TV Tech Desk
Published : May 12, 2017 04:56 pm IST, Updated : May 12, 2017 04:56 pm IST
open car door with mobile- India TV Hindi
open car door with mobile

मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और अब तो बालत ये है कि इसके बग़ैर जीवन की कल्पना भी करना नामुमकिन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोबाइल सिर्फ संचार का ही माध्यम नही है बल्कि अब ये आपकी कई समस्याओं को भी चुटकी बजाकर हल कर सकता है। मोबाइल से  जुडी  कई  ऐसी  बातें  जिनके  बारे  में  हमें  जानकारी  नहीं  होती  लेकिन  मुसीबत  के  वक्त  यह  मददगार  साबित  होती  है ।

तेज़ रफ़्तार जिंदगी में हमारे पास काम बहुत और वक़्त कम रहता है। कल्पना कीजिये कि आपको एक मीटिंग के बाद दूसरी ज़रुरी मीटिंग में जाना हो और कार के पास पहुंचने पर आपको पता चले कि चाबी तो कार के अंदर ही भूल गए हैं। ऐसे में आपकी दिल की धड़कनों का बढ़ना लाज़मी है। लेकिन घबराए नहीं, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मोबाइल से अपनी कार का लॉक आसानी से खोल सकते हैं।

ऐसे खोलें मोबाइल से कार का दरवाज़ा

अगर  आपकी  कार  की  रिमोट  की लेस (keyless)  इंट्री  है और  गलती  से  आपकी  चाभी  कार  के अंदर ही रह गई हो और दूसरी  चाभी  घर  पर  है तो  आपका  मोबाइल  काम  आ  सकता है। आप घर  में  किसी  व्यक्ति  के  मोबाइल  फोन  पर  कॉल  करें। घर  में  बैठे  व्यक्ति  से  कहें  कि  वह  अपने  मोबाइल  को  होल्ड  रखकर  कार  की  चाभी  के  पास  ले जाएँ और  चाभी  के  अनलॉक बटन  को  दबाये। साथ  ही  आप  अपने  मोबाइल  फोन  को  कार  के  दरवाजे  के  पास  रखें। दरवाजा फटाफट खुल जायेगा।

आगे पढ़ें, कवरेज एरिया से बाहर होने पर कैसे सर्च करे नेटवर्क

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement