iPhone Fold Details: एप्पल के आईफोन को लेकर जितना बज़ इसके कस्टमर्स में रहता है, करीब-करीब उतनी ही उत्सुकता इसको ना खरीदने वालों में भी रहती है और वो इसकी खबरों को लेकर सतर्क रहते हैं। काफी लंबे समय से आईफोन के फोल्डेबल फोन को लेकर खबरें आती रहीं हैं और लोगों की जिज्ञासा को बढ़ाती रही हैं। अब हाल ही में इसके फोल्डेबल फोन को लेकर कुछ कथित खबरें लीक हुई हैं और कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं।
ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने पहले दी थी जानकारी
आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल से जुड़ी खबरों के बारे में बताने वाले ब्लूमबर्ग के Mark Gurman ने पहले बताया था कि आईफोन फोल्ड में 7.8-इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा और और 5.5-इंच की एक्सटर्नल स्क्रीन हो सकती है। वहीं ये भी बताया था कि डिवाइस जब फोल्ड होगी तो इसका साइज 9-9.5mm के बीच हो सकता है। इसमें कुल मिलाकर चार कैमरा हो सकते हैं।
जेपी मॉर्गन की रिसर्च रिपोर्ट में कैमरा के बारे में जानकारी
जेपी मॉर्गन की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन फोल्ड के बारे में ताजा लीक पता चले हैं। इसके आधार पर पता चलता है कि इसके अंडर वाले डिस्प्ले पर 24MP अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है। इसका अर्थ है कि आईफोन में
फोल्डेबल iPhone में 24-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा होगा। ऐसा किसी फोल्डेबल डिवाइस के इनर डिस्प्ले के लिए इंडस्ट्री में पहली बार होने जा रहा है। इस्तेमाल ना होने पर कैमरा इनविजिबिल रहेगा जिससे बिना किसी रुकावट के व्यू मिलेगा।
क्रीज़ फ्री स्क्रीन का फीचर देगा एप्पल
ताजा लीक के मुताबिक Apple ने फोल्डेबल स्क्रीन में आम तौर पर दिखाई देने वाली क्रीज की समस्या का भी समाधान दिया है। इनर डिस्प्ले पूरी तरह से क्रीज-फ्री होगा। यह मौजूदा फोल्डेबल फोन यूजर्स की एक बड़ी समस्या का सॉल्यूशन देता है।
बैटरी को लेकर ये है ताजा लीक
एप्पल को लेकर जो ताजा लीक्स सामने आ रहे है उसमें एप्पल के भरोसेमंद एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक इस फोन में 5400mAh से 5800mAh की बैटरी हो सकती है लेकिन चीन के कुछ टिप्सटर्स के मुताबिक ये बैटरी 5000mAh से बड़ी हो सकती है। कई दावों में ऐसा कहा गया है कि इस फोन में आईफोन के इतिहास की सबसे बड़ी बैटरी होने जा रही है लेकिन ये उन फोल्डेबल्स जैसी ही होगी जिनमें 7.8-इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस बैटरी में नए हाई-डेंसिटी सेल का इस्तेमाल किया जाएगा। यह किसी भी iPhone मॉडल की तुलना में सबसे ज्यादा कैपिसिटी वाली बैटरी हो सकती है। यह Samsung Galaxy Z Fold7 जैसे प्रमुख कॉम्पिटीटर्स को भी पीछे छोड़ सकती है।
आईफोन फोल्ड की कीमत को लेकर क्या है लीक खबर
MacRumors के मुताबिक आईफोन फोल्ड की कीमत 2000 डॉलर से 2500 डॉलर के बीच हो सकती है और भारतीय रुपये में इसे देखें तो ये 1,70,000 रुपये से 2,10,000 रुपये (1.70 लाख से 2.10 लाख) रुपये के बीच हो सकती है। अगर ऐसी ही कीमत आती है ये आईफोन की हिस्ट्री का सबसे महंगा फोन होने वाला है।
ये भी पढ़ें
Meta ने Instagram Reels और Edits ऐप में पेश किए नए फीचर्स, भारतीय क्रिएटर्स और यूजर्स सबके आएंगे काम