Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Meta ने Instagram Reels और Edits ऐप में पेश किए नए फीचर्स, भारतीय क्रिएटर्स और यूजर्स सबके आएंगे काम

Meta ने Instagram Reels और Edits ऐप में पेश किए नए फीचर्स, भारतीय क्रिएटर्स और यूजर्स सबके आएंगे काम

यह टूल या फीचर्स उन क्रिएटर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है जो अपने कंटेट को पैन-इंडिया पहुंचाना चाहते हैं और अपनी रील की रीच बढ़ाना चाहते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 30, 2025 02:58 pm IST, Updated : Nov 30, 2025 03:15 pm IST
Instagram Reels and Edits- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY इंस्टाग्राम रील्स और एडिट

Meta New Features: मेटा ने भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Instagram Reels और Edits ऐप में दो नए फीचर्स पेश कर दिए हैं जिनसे खासतौर पर रील्स क्रिएटर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है। मेटा ने रील्स की एआई ट्रांसलेशन कैपिसिटी को पांच और भारतीय भाषाओं तक बढ़ा दिया है। यह अपडेट रील्स में एआई ट्रांसलेशन को पांच अतिरिक्त भारतीय भाषाओं - बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी - में एक्सपेंड करता है। इसके साथ ही कंपनी अपने वीडियो-एडिटिंग ऐप एडिट्स में नए भारतीय फॉन्ट ऑप्शन भी जोड़ रही है। इस तरह से ये फीचर खासतौर पर भारत के रीजनल यानी क्षेत्रीय यूजर्स के लिए काफी काम आने वाले हैं और इस तरह इंस्टाग्राम का दायरा देश के छोटे-छोटे क्षेत्रों तक भी हो पाएगा और इंस्टाग्राम रील्स और एडिट की व्यापक पहुंच हो पाएगी। 

एआई ट्रांसलेशन को पांच अतिरिक्त भारतीय भाषाओं में लाने से फायदा

यह बदलाव मेटा की ओर से अगस्त में शुरू किए गए ओरिजनल अंग्रेजी और स्पेनिश सपोर्ट पर बेस्ड हिंदी और पुर्तगाली में रील्स के लिए एआई-पावर्ड डबिंग शुरू करने के तुरंत बाद आया है। इसकी सबसे खास बात ये है कि अब क्रिएटर्स हिंदी के अलावा अपने कंटेट को भारत की कई भाषाओ में आसानी से बदल सकेंगे। एआई की सहायता से वॉइस का ट्रांसलेशन तो सेम फील और टोन के साथ होगा जिससे क्रिएटर्स की मूल वॉइस फील समान बनी रहेगी। 

क्रिएटर्स अपने ऑडियो को मेटा एआई के जरिए इस तरह ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं कि वह चुनी हुई भाषा में सहज और नैचुरल लगेगा। इसके साथ ही उसकी मूल ध्वनि और लहजा भी बरकरार रहेगा। इस टूल में एक वैकल्पिक लिप-सिंकिंग फीचर भी शामिल है जो एआई का इस्तेमाल करके ट्रांसलेटेड ऑडियो को क्रिएटर के मुंह की हरकत से मिलाता है। इससे कंटेट को नई भाषा के ऑडियो से मैच किया जा सकता है। यह टूल या फीचर्स उन क्रिएटर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है जो अपने कंटेट को पैन-इंडिया पहुंचाना चाहते हैं और अपनी रील की रीच बढ़ाना चाहते हैं।

Edits ऐप में भारतीय फॉन्टस

मेटा Edits ऐप में भारतीय भारतीय फॉन्ट स्टाइल भी पेश कर रहा है जिससे क्रिएटर्स को देवनागरी और बंगाली-असमिया फॉन्ट का इस्तेमाल करके टेक्स्ट और कैप्शन को फॉर्मेट करने की फैसिलिटी मिलेगी। इसमें हिंदी, मराठी, बंगाली और असमिया जैसी भाषाएं शामिल हैं। ये नए फॉन्ट एंड्रॉइड पर एडिट्स ऐप के अपकमिंग अपडेट के साथ आएंगे।

नए फॉन्ट का यूज कैसे करें-

  • एडिटिंग टाइमलाइन में नीचे टूल ट्रे में 'टेक्स्ट' पर टैप करें।
  • सभी उपलब्ध फॉन्ट देखने के लिए 'Aa' आइकन चुनें।
  • अगर डिवाइस पहले से ही देवनागरी या बंगाली-असमिया फॉन्ट में सेट है तो ये फॉन्ट डिफॉल्ट रूप से दिखाई देंगे। वर्ना यूजर्स भाषा के अनुसार फॉन्ट फिल्टर करने के लिए 'All Fonts' टैब को थोड़ा नीचे खींच सकते हैं और आपको अपने मर्जी के फॉन्ट चुनने के लिए ऑप्शन दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें

Samsung Galaxy Tab A11+ भारत में लॉन्च, 7040mAh बैटरी और 11-इंच डिस्प्ले के साथ शानदार फीचर्स से लैस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement