Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. Google की वॉर्निंग, हैकर्स फर्जी ऐप्स के जरिए कर सकते हैं Scam, जानें कैसे बचें

Google की वॉर्निंग, हैकर्स फर्जी ऐप्स के जरिए कर सकते हैं Scam, जानें कैसे बचें

Google की थ्रेट टीम ने फर्जी ऐप के जरिए होने वाले नए फ्रॉड को लेकर चेतावनी जारी की है। हैकर्स यूजर्स को विशिंग या वॉइस फिशिंग के जरिए फोन में फर्जी ऐप इंस्टॉल करके निजी जानकारियां चुरा रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 05, 2025 10:12 am IST, Updated : Jun 05, 2025 10:12 am IST
Cyber Fraud- India TV Hindi
Image Source : FILE साइबर फ्रॉड

Google ने फर्जी ऐप के जरिए किए जाने वाले नए स्कैम को लेकर चेतावनी जारी की है। गूगल की थ्रेट इंटेलिजेंस ग्रुप ने एक नए UNC6040 हैकर्स ग्रुप का पता लगाया है, जो फर्जी बिजनेस ऐप के जरिए लोगों का डेटा चुरता है। फिर इस डेटा का इस्तेमाल लोगों के बैंक अकाउंट्स में सेंध लगाने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स यूरोप और अमेरिकी यूजर्स के अकाउंट्स में फर्जी Salesforce ऐप के जरिए सेंध लगा रही है।

बता दें Saleforce एक क्लाउड बिजनेस सर्विस है, जो कई बड़ी कंपनयों के यूजर्स का डेटा हैंडल करती है। गूगल की थ्रेट टीम के मुताबिक, फर्जी सेल्सफोर्स डेटा लोडर ऐप के जरिए हैक्स यूजर्स की जानकारियां कलेक्ट करते हैं, फिर उसका इस्तेमाल फ्रॉड के लिए किया जाता है। यही नहीं, इसके लिए हैकर्स वॉइस कॉल का भी सहारा लेते हैं, ताकि मॉडिफाइड सेल्सफोर्स ऐप सेटअप पेज को अप्रूव करा सके।

गूगल की चेतावनी

गूगल ने यूजर्स को इस तरह के कॉल्स और फर्जी ऐप्स को इंस्टॉल करने को लेकर चेतावनी जारी की है। अपनी चेतावनी में गूगल की थ्रेट टीम ने बताया कि अगर कोई कर्मचारी इस ऐप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेता है, तो हैकर्स के पास सेल्सफोर्स से जुड़ी कई सेंसेटिव जानकारियों का एक्सेस पहुंच जाता है। हैकर्स मौका पाते ही क्लाउड सर्वर पर भी अटैक कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स अब लोगों की निजी जानकारियां चुराने के लिए सोशल इंजीनियरिंग का सहारा ले रहे हैं। पहले लोगों को कॉल करके उनको अपनी बातों के जाल में फंसाकर जानकारियां निकालने की कोशिश करते हैं। बड़ी टेक कंपनियों में काम करने वाले कई लोग हैकर्स की जाल में फंस जाते हैं और उनकी बातों में आकर अहम जानकारियां शेयर कर देते हैं।

सेल्सफोर्स ने भी अपने ग्राहकों को 'वॉइस फिशिंग' और 'विशिंग' अटैक को लेकर चेतावनी जारी की है। कंपनी ने अपने मार्च के ब्लॉग पोस्ट में फर्जी डेटा लोडर के जरिए होने वाले साइबर अटैक की चेतावनी दी है।

कैसे बचें?

  • किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करें और किसी के साथ अपनी निजी और अहम जानकारी शेयर न करें।
  • मैसेज और ई-मेल में आने वाले लिंक्स को ओपन न करें। 
  • किसी भी रिवॉर्ड की लालच में न फंसे और जल्द मुनाफा वाले निवेश वाले ऑफर से बचें

साइबर अपराध की ज्यादातर घटनाएं लोगों की छोटी सी गलतियों की वजह से होती हैं। इस तरह की घटनाओं से सावधानी के साथ ही बचा जा सकता है। आप जितने सतर्क रहेंगे, उतना ही आप साइबर अपराधियों की जाल में फंसने से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

Realme 15 5G: रियलमी ला रहा 6300mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement