Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का अचूक तरीका, यह सरकारी वेबसाइट आपको बनाएगी Scam Proof

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का अचूक तरीका, यह सरकारी वेबसाइट आपको बनाएगी Scam Proof

साइबर फ्रॉड की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी साइबर अपराधियों की जाल में फंसने से खुद को बचाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसी अचूक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपको Online Fraud से बचने में मदद करेगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : May 20, 2025 17:48 IST, Updated : May 20, 2025 17:50 IST
Online fraud
Image Source : FILE ऑनलाइन फ्रॉड

डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और UPI ने हमारी डेली लाइफ को आसान बना दिया है। अब आपको न कैश रखने की जरूरत होती है और न ही आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड कैरी करना पड़ता है। हालांकि, ये सुविधाएं साइबर अपराधियों को भी अपनी ओर आकर्षित करती हैं। आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को हर रोज नए-नए तरीकों से चूना लगाने की कोशिश करते हैं। कई लोग साइबर अपराधी की जाल में आसानी से फंस जाते हैं और अपनी जिंदगी भर की कमाई को लुटा देते हैं।

सरकार लगातार लोगों को साइबर अपराधियों से बचने के लिए जागरूक कर रही है लेकिन फिर भी कई लोग इनके जाल में फंस जाते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने वाले ज्यादातर लोग अपनी नासमझी और छोटी सी गलती की वजह से साइबर अपराधियों के जाल में फसंते हैं। हम आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए एक ऐसे अचूक तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप खुद को और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचा सकेंगे।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का अचूक तरीका

सरकार ने फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) लॉन्च किया है। यह ऑनलाइन पोर्टल आपको साइबर अपराध से बचने में अहम भूमिका अदा करता है। यहां पर आपको फ्रॉड की शिकायत करने के साथ-साथ फ्रॉड करने वालों की जानकारी भी मिलती है।

अगर, आपके पास भी किसी ऐसे नंबर से कॉल या मैसेज आता है, जिसे लेकर आपको संदेह है तो आप इस पोर्टल के जरिए उसे वेरिफाई कर सकते हैं। यही नहीं, यहां आप किसी को UPI पेमेंट करने से पहले यह चेक कर सकते हैं कि उसके नाम से पहले से कोई शिकायत दर्ज तो नहीं है। यह आपको साइबर अपराधियों की जाल में फंसने से बचाने का काम करेगा।

Cyber Fraud Report Portal

Image Source : FILE
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें

कैसे करें चेक?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) पर जाना होगा।
  • पोर्टल के दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करके Report & Check Suspects वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको Suspect Repository पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप Check Suspect पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद Suspect से जुड़ी जो भी डिटेल आपके पास है उसे एंटर करना होगा। यह डिटेल मोबाइल नंबर, UPI ID, बैंक अकाउंट नंबर या ईमेल कुछ भी हो सकता है।
  • इसके बाद अगर सामने वाला शख्स फ्रॉड है, तो उसकी सारी डिटेल यह पोर्टल आपके सामने रख देगा।
  • इस तरह से आप साइबर अपराधी की जाल में फंसने से खुद को बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement