Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. YouTube स्लीप टाइमर फीचर बड़े काम का, फोन-टैब और लैपटॉप पर कैसे करें यूज-जान लीजिए

YouTube स्लीप टाइमर फीचर बड़े काम का, फोन-टैब और लैपटॉप पर कैसे करें यूज-जान लीजिए

YouTube का वो फीचर जो रात भर डेटा खर्च होने से बचाएगा और आपकी नींद भी डिस्टर्ब होने से बच जाएगी, तो जान लीजिए इसे कैसे इनेबिल कर सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 04, 2026 10:59 pm IST, Updated : Jan 04, 2026 10:59 pm IST
YouTube - India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH यूट्यूब का फीचर

YouTube Sleep Timer Feature: यूट्यूब (YouTube) का एक ऐसा फीचर है जिससे आपकी नींद भी नहीं डिस्टर्ब होगी और रात भर डेटा भी नहीं खर्च होगा। इसे आप सोने से पहले सेट कर सकेंगे और जो आपका समय बचाएगा और उन लोगों के लिए ये काफी अच्छा फीचर है जो कई बार नींद आने पर स्मार्टफोन या टैबलेट वीडियो चलता छोड़ देते हैं और गहरी नींद में होने के कारण इसे बंद नहीं कर पाते। YouTube ने अक्टूबर 2024 में अपना काम का फीचर स्लीप टाइमर लॉन्च किया और ये उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जो सोने से पहले वीडियो देखना पसंद करते हैं।

बड़े काम का फीचर-आपका डिवाइस रात भर चालू नहीं रहेगा

ये इनोवेटिव फीचर यूजर्स को एक तयशुदा टाइम के बाद वीडियो को रोकने के लिए टाइमर सेट करने की सुविधा देता है। यह कन्फर्म करता है कि आपका डिवाइस रात भर चालू न रहे। बहुत से लोगों को सोने से पहले यूट्यूब वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने या पॉडकास्ट सुनने की आदत होती है लेकिन वो नींद में जाने के कारण फोन या यट्यूब बंद नहीं कर पाते तो ऐसे में ये फीचर बड़ा काम आ सकता है।

इस फीचर को कैसे यूज करें-जानिए यहां स्टेप-बाई-स्टेप डिटेल्स

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट पर YouTube ऐप खोलें।

स्टेप 2: इसके बाद, स्लीप टाइमर फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आप जो वीडियो देख रहे हैं उसके ऊपर मौजूद सेटिंग्स वाले आइकन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन की लिस्ट खुल जाएगी।

स्टेप 4: इसमें More वाले ऑप्शन पर जाकर आपको स्लीप टाइमर ऑप्शन चुनना होगा।

स्टेप 5: इस लिस्ट में स्लीप टाइमर का ऑप्शन भी मौजूद होगा जो कि 10 मिनट से शुरू होगा।

स्टेप 6: इसके बाद, आपको 10 मिनट से लेकर 1 घंटे और वीडियो खत्म होने तक के ऑप्शन दिखाई देंगे।

स्टेप 7: अगर आप चाहते हैं कि वीडियो 10 मिनट बाद रुक जाए, तो आप 10 मिनट वाला विकल्प चुन सकते हैं।

स्टेप 7: अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो पूरा खत्म होने के बाद YouTube ऐप बंद हो जाए तो ऐसा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें

3GB डेली डेटा वाला देश का सबसे सस्ता एनुअल प्लान, साल भर रिचार्ज की टेंशन से रहें फ्री, जानें इसे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement