Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. हैदराबाद: बस स्टॉप से किडनैप करने के बाद महिला से रेप, भाई की पिटाई से नाराज होकर घर से निकली थी

हैदराबाद: बस स्टॉप से किडनैप करने के बाद महिला से रेप, भाई की पिटाई से नाराज होकर घर से निकली थी

हैदराबाद के बिजी बस स्टेशनों में से एक एमजीबीएस बस अड्डे से एक महिला का अपहरण कर बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। हालांकि महिला का शोर सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

Written By: Amar Deep
Published : Jan 08, 2024 9:25 IST, Updated : Jan 08, 2024 9:25 IST
बस स्टॉप से किडनैप करने के बाद महिला से रेप।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बस स्टॉप से किडनैप करने के बाद महिला से रेप।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला के जबरदस्ती अपहरण का मामला सामने आया है। महिला का अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। महिला का अपहरण हैदराबाद के एमजीबीएस बस अड्डे से किया गया। वहीं महिला का जबरदस्ती अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की वजह से अब महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशाना खड़े हो रहे हैं। बंदलागुडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शाकिर अली ने इस घटना की जानकारी दी है। वहीं अब इस तरह से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से पुलिस इस पूरी घटना की पड़ताल में जुट गई है।

हैदराबाद के MGBS से किया अपहरण

पुलिस निरीक्षक शाकिर अली ने बताया कि 6 जनवरी को पीड़िता का अपने भाई के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान भाई ने पीड़िता की पिटाई कर दी थी। इसी वजह से नाराज होकर पीड़िता सूर्यापेट में एक बस पर बैठ गई और हैदराबाद के एमजीबीएस बस अड्डे पर रात में करीब 10:40 बजे पहुंची। महिला बस अड्डे पर खड़ी थी इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो लोग उसके पास आए। बाइक सवार बदमाशों ने उससे पूछा कि वह कहां जा रही है। इसपर पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस स्टेशन जा रही है। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया।

गोदाम में ले जाकर किया रेप

इसके बाद बदमाश पीड़िता को पास में ही मौजूद एक गोदाम में लेकर गए। यहां उन्होंने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान महिला ने शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंट गए। लोगों को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। बंदलगुडा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शाकिर अली ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में आरोपियों को पकड़े जाने के बाद उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- 

तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, देखते-ही-देखते ढह गया चर्च, एक की मौत, कई घायल-देखें वीडियो

कांग्रेस में शामिल हुईं जगन रेड्डी की बहन YS शर्मिला, मिल सकता है बड़ा पद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement