Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक, डांस करते-करते बिगड़ी तबीयत, बाथरूम में मिली लाश

शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन को आया हार्ट अटैक, डांस करते-करते बिगड़ी तबीयत, बाथरूम में मिली लाश

बदायूं में सात फेरों के सपने आंखों में संजोए एक बेटी की जिंदगी उस वक्त थम गई जब वह अपनी शादी में रिश्तेदारों के साथ डांस कर रही थी। बारात आने से पहले ही उसकी मौत हो गई और उसकी डोली की जगह घर से अर्थी उठी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 05, 2025 06:39 pm IST, Updated : May 05, 2025 06:39 pm IST
bride heart attack- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हल्दी की रस्म के के दौरान दुल्हन दीक्षा

यूपी के बदायूं से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां शादी से कुछ घंटे पहले ही सजी धजी दुल्हन को हार्ट अटैक आया गया और उसकी मौत हो गई है। बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव नूरपुर पिनौनी में दिनेश पाल ने अपनी 20 वर्षीय बेटी दीक्षा की शादी मुरादाबाद के गांव शिवपुरी के रहने बाले मदनपाल के बेटे सौरभ के साथ तय की थी। 5 मई को बारात आनी थी लेकिन बारात से एक दिन पहले ही दुल्हन की हार्टअटैक से मौत हो गई जिससे मां बाप और परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

डांस कर रही थी तभी होने लगी घबराहट

नूरपुर पिनौनी गांव में मातम पसर गया है। इस दर्दनाक घटना ने सभी को रुला दिया। घटना तब हुई जब हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रविवार को हल्दी की रस्म में दीक्षा ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ डांस किया। इसके बाद उसे घबराहट होने लगी और वह वॉशरूम गई। लेकिन कुछ ही मिनटों में गिर पड़ी और मौके पर ही हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने तोड़ा बाथरूम का दरवाजा

दुल्हन के पिता दिनेश पाल ने बताया कि काफी देर तक दीक्षा के बाथरूम में रहने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तब परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि दीक्षा की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव के मदनलाल के पुत्र सौरभ के साथ तय हुई थी। सौरभ मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था।

पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

आज मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मौत ने जीवन की सारी तैयारियों को छीन लिया। डोली की जगह अर्थी तक का यह सफर पूरे गांव को हिला गया। घर में चीख-पुकार मच गई, हर आंख नम है और हर दिल में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों ने दीक्षा के शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है।

(रिपोर्ट- सौरभ शर्मा)

यह भी पढ़ें-

बुलेट पर सवार युवक को आया हार्ट अटैक, कुछ देर तड़पने के बाद हो गई मौत; VIDEO आया सामने

यूपी: पत्नी ने पति का घोंट दिया गला, 'फैलाई झूठी खबर-हार्ट अटैक से मर गया', ऐसे हुआ खुलासा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement