Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर: महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल

बुलंदशहर: महिला थाना प्रभारी से बदसलूकी, नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला थाना प्रभारी शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर चिल्ला रही हैं। वहीं, दूसरे पुलिसकर्मी उन्हें गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jul 06, 2025 04:43 pm IST, Updated : Jul 06, 2025 04:59 pm IST
Policemen- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिसकर्मियों की बहस

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुद कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी ही कानून को ताक पर रखते नजर आए। बुलंदशहर में महिला थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला थाना प्रभारी जब सादी वर्दी में अपने थाने जा रही थीं, उसी दौरान वर्दी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया।

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे और उन्होंने महिला थाना प्रभारी से गाली-गलौज के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित तौर पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। थाना प्रभारी ने तत्काल इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मियों को गाड़ी सहित चौकी ले जाया गया।

विकास कॉलोनी में हुई घटना

बुलंदशहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का ये मामला पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। महिला दरोगा ने थाने में फोन कर दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की। इसके बाद दूसरी टीम मौके पर पहुंची और महिला दरोगा से बहस कर रहे पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले गई।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि पांच जुलाई को आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र में महिला थाना प्रभारी और थाना कोतवाली देहात में तैनात दो पुलिस कर्मियों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर ने दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

(बुलन्दशहर से वरुण शर्मा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement