Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आग की लपटों में घिरी डबल डेकर एसी स्लीपर बस, 39 यात्री थे सवार

VIDEO: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आग की लपटों में घिरी डबल डेकर एसी स्लीपर बस, 39 यात्री थे सवार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बस जलकर राख हो गया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Malaika Imam Published : Oct 26, 2025 01:48 pm IST, Updated : Oct 26, 2025 02:01 pm IST
डबल डेकर बस में लगी भीषण आग- India TV Hindi
Image Source : REPORT डबल डेकर बस में लगी भीषण आग

लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। काकोरी थाना क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाज़ा से ठीक पहले एक डबल डेकर एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बस का ढांचा ही बचा, बाकी सब जलकर राख हो गया।

टायर फटने से लगी आग

पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार तड़के करीब 4:45 बजे हुआ। दिल्ली से गोण्डा जा रही 44 सीटर डबल डेकर वातानुकूलित बस (नं. BR 28 P 6333) अचानक आग की चपेट में आ गई। बस के चालक जगत सिंह ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले अज्ञात कारणों से बस के पहिये में आग लग गई, जिसके बाद आग तेजी से पूरी बस में फैल गई और बस एक आग का गोला बन गई। कुछ यात्रियों ने बताया कि आग संभवतः टायर फटने के बाद लगी थी।

ड्राइवर जगत सिंह ने बचाई जान

बस में उस समय लगभग 39 यात्री सवार थे। आग लगते ही ड्राइवर जगत सिंह ने असाधारण सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतारना शुरू कर दिया। थाना काकोरी पुलिस को आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से बस में फंसे सभी 39 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।

आग बुझने के बाद बस की ली गई तलाशी

पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद बस की सघन तलाशी ली गई, जिसमें पुष्टि हुई कि कोई भी यात्री बस के भीतर फंसा नहीं था और इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बस मालिक श्री श्यामलाल गोले से संपर्क साधा और प्रभावित यात्रियों को कंपनी की दूसरी बस से उनके गंतव्य गोण्डा के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया है। जली हुई बस को एक्सप्रेस-वे से किनारे हटा दिया गया है और यातायात की स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें-

ISIS की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, ज्ञानवापी जज को 'काफिर' बताकर हत्या की दी गई धमकी; आतंकी अदनान पर FIR

पंजाब की बेटी की कनाडा में हत्या, अस्पताल में कर रही थी काम, जल्द मिलने वाला था PR का दर्जा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement