Friday, May 10, 2024
Advertisement

वाराणसी में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 8 लोगों की हुई मौत; बाल-बाल बचा बच्चा

यूपी के वाराणसी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 8 लोगों के मारे जानें की सूचना है। वहीं, एक बच्चा बाल-बाल बच गया है।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: October 04, 2023 10:59 IST
कार और ट्रक की हुई...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कार और ट्रक की हुई भिड़ंत

वाराणसी में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां आज सुबह 7 बजे एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई है। इस टक्कर में 8 लोगों की जान चली गई है। जानकारी के मुताबिक, ये फूलपुर थाने के करखियाव में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यहां आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार में बैठे 9 लोगों में से 8 की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, कार में एक बैठे एक बच्चे की जान बच गई है।

आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर

जानकारी के मुताबिक,  फूलपुर थाना के करखियाव में सुबह 7 बजे आर्टिका कार और ट्रक में टक्कर हुई है। कार पीलीभीत निवासी की बताई जा रही है। कार में बैठे लोग काशी दर्शन करने गए थे, दर्शन के बाद बनारस के सभी जौनपुर जा रहे थे। रास्ते में इनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और कार में बैठे 8 लोगों की मौत हो गई। मौके में पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों की डेडबॉडी शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया शोक

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा का शांति की कामना की है और उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। सीएम ने घायल बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

कृष्ण जन्मभूमि मामला: केस लड़ने के लिए मस्जिद समिति के पास नहीं है पैसे, सुप्रीम कोर्ट से की ये अपील

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement