Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सब गोलमाल है! फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट भी बरामद, फर्जी IAS ने दी थी उसे वर्दी

सब गोलमाल है! फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार, पिस्टल और वायरलेस हैंडसेट भी बरामद, फर्जी IAS ने दी थी उसे वर्दी

फर्जी एनसएजी कमांडो के पास से जो पिस्टल बरामद हुई है। वह मेड इन इटली है। पुलिस को उसके पास से जिंदा कारतूस भी मिले हैं। फर्जी कमांडो ने पुलिस को बताया कि उसे ये वर्दी विकास राय नाम के शख्स ने दी है। वह खुद को IAS बताता है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jul 06, 2025 10:47 pm IST, Updated : Jul 06, 2025 10:53 pm IST
फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फर्जी NSG कमांडो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से फर्जीवाड़े का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां आलमबाग इलाके में पुलिस ने फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक और फर्जी IAS के बारे में पुलिस को पता चला है। पुलिस उस फर्जी IAS की तलाश कर रही है। आलमबाग इलाके से गिरफ्तार फर्जी कमांडों के हाथ में वायरलेस सेट भी था। वह NSG कमांडो की वर्दी भी पहने था। वर्दी में दो फर्जी मेडल भी लगे थे। 

कथावाचक का बताया सुरक्षाकर्मी

फर्जी NSG कमांडो के पास से पुलिस को इटली की बनी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने जब इसे पकड़ा तो इसने अपने को बताया कि मथुरा वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय को Y श्रणी की एनएसजी सुरक्षा मिली है, वह उनका सुरक्षाकर्मी है।

रंजन कुमार बताया अपना नाम

पुलिस ने जब इससे ज्यादा पूछताछ की तो इसने अपना नाम रंजन कुमार बताया। सच उगलते हुए पुलिस से उसने कहा कि वह विकास राय नाम के शख्स का ड्राइवर है। साथ ही उनकी सुरक्षा में भी रहता है। विकास राय अपने को आईएएस बताता है। 

फर्जी IAS ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लिए थे पैसे

फर्जी कमांडो बने रंजन कुमार ने कहा कि विकास ने इससे पुलिस में नौकरी दिलवाने के लिए पैसे लिए थे। इसे NSG कमांडो की वर्दी, फर्जी मेडल और पिस्टल दी और अपनी सुरक्षा में लगा लिया। 

अब फर्जी IAS विकास राय की तलाश

ये सारी जानकारी निकालने के बाद पुलिस ने फर्जी NSG कमांडो को गिरफ्तार कर लिय। वहीं, अब फर्जी आईएएस बनकर घूम रहे विकास राय की तलाश पुलिस की टीम करने में जुटी हुई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement