Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 4 के खिलाफ FIR, हॉस्टल में फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप

लखनऊ: नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 4 के खिलाफ FIR, हॉस्टल में फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप

लखनऊ के नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। कॉलेज के प्रशासन पर बिना लोकल पुलिस को बताए एक फिलीपींस के नागरिक को ठहराने का आरोप है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Dec 14, 2025 07:42 am IST, Updated : Dec 14, 2025 07:53 am IST
लखनऊ के नदवा दारुल उलूम कॉलेज- India TV Hindi
Image Source : WWW.NADWA.IN लखनऊ के नदवा दारुल उलूम कॉलेज

लखनऊ के नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इन सभी पर फिलीपींस के एक नागरिक को बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए कॉलेज के हॉस्टल में ठहराने का आरोप है। नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल अजीज नदवी, सब रजिस्ट्रार हारून रसीद, वार्डन मोहम्मद कैसर नदवी और मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दारुल उलूम कॉलेज को पहले ही चेताया गया था

शिकायत में कहा गया कि नदवा दारुल उलूम कॉलेज के हॉस्टल में फिलीपींस का एक नागरिक आकर रुका था। इसकी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी, जबकि नदवा प्रशासन को पहले ही सूचित किया गया था कि उसे संस्थान में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देनी होगी। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

इसके बावजूद फिलीपींस का ये नागरिक कॉलेज के हॉस्टल में आकर रुका और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। साथ ही 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  

जानिए क्या है नदवा दारुल उलूम?

नदवा दारुल उलूम लखनऊ में स्थित एक प्रमुख इस्लामी शैक्षणिक संस्थान है। यह भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित इस्लामी सेमिनरी (मदरसा) में से एक है, जो पारंपरिक इस्लामी शिक्षा को आधुनिक विषयों के साथ जोड़ने के लिए जाना जाता है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement