Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी के 10 साल बाद पत्नी का अफेयर, पति ने प्रेमी से करा दी शादी, 7 और 4 साल के बेटों ने भी मां को छोड़ा, कहा- 'पापा के साथ रहेंगे'

शादी के 10 साल बाद पत्नी का अफेयर, पति ने प्रेमी से करा दी शादी, 7 और 4 साल के बेटों ने भी मां को छोड़ा, कहा- 'पापा के साथ रहेंगे'

महिला के दोनों बेटों ने भी उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। दोनों बच्चों ने पिता के साथ रहने का फैसला किया। इस शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भर रहा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 19, 2026 04:33 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 04:33 pm IST
Women marriage- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT प्रेमी के साथ महिला की शादी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। मामला थाना आसपुर देवसरा इलाके के रमगढ़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, रमगढ़ा निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। बीते शनिवार की रात आशीष ने अपनी पत्नी के प्रेमी अमित शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। रविवार भर थाने में पंचायत चली, लेकिन पिंकी अपने प्रेमी अमित के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।

​मंदिर में कराई शादी

पत्नी की जिद के आगे हार मानकर आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी अमित के साथ अमरगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में संपन्न करा दी। प्रेमी अमित दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का रहने वाला है। शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरता है और महिला उसके पैर छूती है।

​बच्चों ने मां को ठुकराया

इस पूरी घटना में सबसे भावुक कर देने वाला पहलू बच्चों का रहा। आशीष और पिंकी के दो बेटे हैं— अभिनव (7 वर्ष) और अनुराग (4 वर्ष)। जब मां अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो दोनों मासूम बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया है।

​फिलहाल, इलाके में इस अनोखी शादी और पति के इस कदम की चर्चा जोरों पर है।

(प्रतापगढ़ से ब्रजेश मिश्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

एटा में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर, घर में घुसकर ससुर-बहू और नातिन की निर्मम हत्या, सास गंभीर रूप से घायल

नूरवी अंसारी बनी माही कश्यप, राजकुमार के साथ मंदिर में की शादी, कहा- 'पिता पप्पू अंसारी से खतरा'

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement