उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। मामला थाना आसपुर देवसरा इलाके के रमगढ़ा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, रमगढ़ा निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। बीते शनिवार की रात आशीष ने अपनी पत्नी के प्रेमी अमित शर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। रविवार भर थाने में पंचायत चली, लेकिन पिंकी अपने प्रेमी अमित के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
मंदिर में कराई शादी
पत्नी की जिद के आगे हार मानकर आशीष तिवारी ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी अमित के साथ अमरगढ़ के प्राचीन शिव मंदिर में संपन्न करा दी। प्रेमी अमित दिलीपपुर क्षेत्र के मीसिद्धीपुर गांव का रहने वाला है। शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का प्रेमी मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरता है और महिला उसके पैर छूती है।
बच्चों ने मां को ठुकराया
इस पूरी घटना में सबसे भावुक कर देने वाला पहलू बच्चों का रहा। आशीष और पिंकी के दो बेटे हैं— अभिनव (7 वर्ष) और अनुराग (4 वर्ष)। जब मां अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो दोनों मासूम बच्चों ने अपनी मां के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। बच्चों ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया है।
फिलहाल, इलाके में इस अनोखी शादी और पति के इस कदम की चर्चा जोरों पर है।
(प्रतापगढ़ से ब्रजेश मिश्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
नूरवी अंसारी बनी माही कश्यप, राजकुमार के साथ मंदिर में की शादी, कहा- 'पिता पप्पू अंसारी से खतरा'