Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बकरी चराने के लिए घर से निकली तीन लड़कियां, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत

बकरी चराने के लिए घर से निकली तीन लड़कियां, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में घर से बकरी चराने निकलीं तीन लड़कियों की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। बता दें कि जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 18, 2025 06:37 am IST, Updated : Jul 18, 2025 06:37 am IST
Three girls left home to graze goats died after drowning in a pit filled with water- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बकरी चराने के लिए घर से निकली तीन लड़कियां

रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के कोठा जागीर गांव में सुनीता (14), क्रांति (12) और संगीता (12) बुधवार को अपनी बकरियां चराने के लिये घर से निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे गांव के नजदीक रेलवे लाइन के पास चरते समय उनकी बकरियां पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। अपने जानवरों को निकालने की कोशिश में तीनों लड़कियां पानी में उतर गईं और डूब गईं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत लड़कियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

अलग-अलग घटनाओं में 14 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से कुल 14 लोगों की मौत हो गई थी। बारिश के कारण हुई घटनाओं में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों की मौत बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने सहित विभिन्न घटनाओं में हुई। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। कार्यालय ने कहा कि मृतक लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौत की ये घटनाएं शनिवार रात 8 बजे से लेकर रविवार रात 8 बजे के बीच में रिपोर्ट की गई हैं।

किन जिलों में कितने लोगों की मौत?

  • गोरखपुर में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत।
  • जौनपुर में बिजली गिरने से 1 की मौत।
  • रायबरेली में बिजली गिरने से 1 की मौत।
  • चंदौली में बिजली गिरने से 1 की मौत।
  • कुशीनगर में बिजली गिरने से 1 की मौत।
  • कानपुर देहात में बिजली गिरने से 1 की मौत।
  • चित्रकूट में डूबने की घटनाओं में 2 लोगों की मौत।
  • बांदा में डूबने से 1 व्यक्ति की मौत।
  • गाजीपुर में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत।
  • चंदौली में सांप के काटने से 1 की मौत।
  • प्रतापगढ़ में सांप के काटने से 1 की मौत।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement