Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारियां भेज रहा था फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन, यूपी एटीएस ने पकड़ा

पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारियां भेज रहा था फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का चार्जमैन, यूपी एटीएस ने पकड़ा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के फोन से कई खुफिया दस्तावेज मिले हैं, जो उसने पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा किए थे। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 14, 2025 04:04 pm IST, Updated : Mar 14, 2025 05:32 pm IST
honeytrap- India TV Hindi
Image Source : X/ANI यूपी ATS के अधिकारी (बाएं) आरोपी रविंद्र (दाएं)

उत्तर प्रदेश एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने लखनऊ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया जानकारियां भेज रहा था। आरोपी व्यक्ति फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात था। यूपी एटीएस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर नाम बदलकर विदेश मंत्रालय और भारत सरकार के अन्य कर्मचारियों के साथ संपर्क में हैं। ये लोग भारतीय कर्मचारियों को बहला फुसलाकर और धन का लालच देकर भारतीय सेना और अन्य सरकारी संगठन से जुड़ी गोपनीय जानकारियां और दस्तावेज मांग रहे हैं। 

खुफिया जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचने से भारत की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। यूपी एटीएस ने गहनता से जांच करने पर पाया गया कि रविन्द्र कुमार नाम का एक व्यक्ति, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर, फिरोजाबाद में चार्जमैन के पद पर नियुक्त है, फेसबुक से दोस्त बनी एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां भेजता था।

पूछताछ के बाद हुआ गिरफ्तार

एटीएस ने रविन्द्र कुमार से शुरुआत पूछताछ के बाद सघन पूछताछ के लिए उसे लखनऊ मुख्यालय बुलाया था। यहां उसके फोन में पाकिस्तानी एजेंट को भेजे गए संवेदनशील गोपनीय दस्तावेज मिले। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह वर्ष 2006 से ऑर्डनेन्स फैक्ट्री में कार्यरत है और वर्ष 2009 से ऑर्डनन्स फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत है। वह वर्तमान में चार्जमैन के पद पर है। साल 2024 की जून-जुलाई में उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नेहा शर्मा (पाकिस्तानी एजेंट/हैंडलर) नाम की एक लड़की से हुई थी, जिससे अक्सर वाट्सएप चैटिंग, ऑडियो कॉल तथा विडियो कॉल करता था, प्यार मोहब्बत की बातें करता था एवं मालामाल होने के लालच में अपनी ऑर्डनेन्स फैक्ट्री की गोपनीय जानकारी भेजता था। 

रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह अक्सर वाट्सएप चैट डिलीट कर देता था परन्तु कुछ चैट और गोपनीय दस्तावेज फोन में रह गए। इसके बाद एटीएस ने बीएनएस की धारा 148  के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त रविन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह सामान हुआ बरामद

  • मोबाइल फोन
  • भारतीय आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एटीएम डेबिट कार्ड 
  • 6220 रुपए नगद धनराशि 
  • मोबाइल फोन से बरामद गोपनीय दस्तावेज 
  • एक दस्तावेज जिस में वर्ष 2024- के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट। इसमें ड्रोन से सम्बंधित महत्त्वाकांक्षी गगनयान ISRO भारत सरकार के, प्रोजेक्ट एवं अन्य गोपनीय जानकारी है। इसके अलावा भी कई अन्य गोपिनीय दस्तावेज मिले हैं।
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement