Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: कैसरगंज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अयोध्या पहुंचे करन भूषण सिंह, जानें क्या कहा

VIDEO: कैसरगंज से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अयोध्या पहुंचे करन भूषण सिंह, जानें क्या कहा

कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद करन भूषण सिंह अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने घर वापस आया हूं। अयोध्या और कैसरगंज मेरा घर है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 10, 2024 18:40 IST, Updated : Jun 10, 2024 18:40 IST
Karan Bhushan Singh- India TV Hindi
Image Source : ANI करण भूषण सिंह

अयोध्या: कैसरगंज लोकसभा सीट से नव निर्वाचित बीजेपी सांसद करन भूषण सिंह ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कैसरगंज के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम (एनडीए सरकार के शपथ समारोह) में भाग लेने का अवसर दिया। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और मैं उस सुनहरे पल का हिस्सा था।' 

करन भूषण सिंह ने और क्या कहा?

करन भूषण सिंह ने कहा, 'अयोध्या और कैसरगंज मेरा घर है। मैं अपने घर वापस आया हूं। पीएम मोदी ने जब तीसरी बार शपथ ली तो ये बेहद भावुक करने वाला पल था।'

कैसरगंज में बहुत दिलचस्प था चुनाव

यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प था क्योंकि यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण चुनाव लड़ रहे थे। वहीं सपा ने भगत राम मिश्रा और बसपा ने नरेंद्र पांडे को टिकट दिया था। 

हालांकि बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण ने सपा प्रत्याशी को 1,48,843 वोटों से हराया। करण भूषण को 5,71,263 वोट मिले, वहीं सपा के भागवत राम को 4,22,420 वोट मिले।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement