Aaj Ki Baat: करप्शन के खिलाफ एक्शन...लालू से 10 घंटे तक पूछताछ
Published : Jan 29, 2024 10:20 pm IST, Updated : Jan 29, 2024 10:56 pm IST
Aaj Ki Baat: करप्शन के खिलाफ एक्शन...लालू से 10 घंटे तक पूछताछ
लैंड फॉर जॉब स्कैम के केस में लालूी यादव से आज पटना में ED के अफसरों ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की....लालू को सुबह ग्यारह बजे बुलाया गया था...और लालू बिल्कुल वक्त पर ED के दफ्तर पहुंच गए...उनके साथ उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती भी थीं.