Published : Aug 21, 2024 07:03 pm IST, Updated : Aug 21, 2024 07:06 pm IST
Arshad Warsi ने Kalki 2898 AD में Prabhas को बताया Joker, भड़की South Film Industry
अरशद वारसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रभास को जोकर कह दिया। जिसके बाद प्रभास के फैंस, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स और एक्टर्स सब लोग अरशद वारसी अरशद वारसी के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं। एक्टर के खिलाफ एक के बाद एक ट्वीट आते जा रहे हैं।