Published : Sep 16, 2021 09:39 pm IST, Updated : Sep 16, 2021 09:46 pm IST
घोड़ों के अस्तबलों के लिए बने हटमेंट्स से चल रहे था डिफेंस का कामकाज, किसी ने नहीं दिया ध्यान: पीएम मोदी
सेंट्रल विस्टा का विरोध करने वाले लोगों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का यह भी एक हिस्सा है, सेना के अफसरों के लिए व्यवस्था विकसित हो रही है, जो लोग सेंट्रल विस्टा के प्रोजेक्ट के पीछे डंडा लेकर पड़े थे, वे बड़ी चतुराई से इसपर बिल्कुल चुप रहते थे क्योंकि उनको पता है कि यह जानकारी जब सामने आएगी तो उनकी गपबाजी चल नहीं पाएगी।