आज की बात: क्या पेगासस प्रोजेक्ट पर आयी रिपोर्ट झूठी थी? क्या कहना है एमनेस्टी इंटरनेशनल का?
Published : Jul 23, 2021 03:25 pm IST, Updated : Jul 23, 2021 03:37 pm IST
आज की बात: क्या पेगासस प्रोजेक्ट पर आयी रिपोर्ट झूठी थी? क्या कहना है एमनेस्टी इंटरनेशनल का?
संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। गुरुवार को राज्यसभा में TMC सांसदों ने उस समय भारी हंगामा किया जब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगसस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खड़े हुए थे। TMC सांसद शांतनु सेन ने आईटी मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीना और उसे फाड़कर उपसभापति की कुर्सी की तरफ फेंक दिया।