मुक़ाबला: ब्लॉक इलेक्शन में भी योगी देंगे अखिलेश को शॉक ?
Published : Jul 09, 2021 06:22 pm IST, Updated : Jul 09, 2021 08:17 pm IST
मुक़ाबला: ब्लॉक इलेक्शन में भी योगी देंगे अखिलेश को शॉक ?
यूपी में चुनाव से ठीक पहले यूपी के लॉ एंड ऑर्डर पर बहुत बड़े सवाल खड़े हो गए हैं । वैसे तो योगी के समर्थक ये दावे करते हैं कि योगी अपराधियों पर बहुत सख्त हैं लेकिन ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में यूपी में जिस तरह की हिंसा सामने आई है। योगी आदित्यनाथ के तमाम दावों की धज्जियां उड़ गई हैं ।