America ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी, कहा- Pakistan ना जाएं, किस तैयारी में हैं Donald Trump
Updated on: March 09, 2025 18:49 IST
America ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी, कहा- Pakistan ना जाएं, किस तैयारी में हैं Donald Trump
America ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो Pakistan की यात्रा ना करें। एक एडवायजरी कर उसने अपने लोगों को चेताया है। इसमें आतंकी हमलों का भी जिक्र किया गया है। खबर ये भी है कि Donald Trump America में पाकिस्तानियों की एंट्री पर बैन को लेकर भी तैयारी कर रहे हैं।