हम लोग जब भी सड़क पर निकलते हैं तो कोई न कोई ऐसा दिख ही जाता है जिसे दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा ही जल्दी रहती है। किसी से सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार नहीं होता है तो कोई ओवरस्पीडिंग करता दिखता है। कुछ लोग दो गाड़ियों के बीच जरा सी जगह दिखते ही वहीं अपनी गाड़ी घुसा देते है जैसे वो 5 सेकंड भी इंतजार नहीं कर सकते हैं। ऐसे कई सारे नमूने आप भी हर रोज देखते ही होंगे। अब एक और ऐसे ही शख्स को देखने को समय आ गया है क्योंकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर जाम लगा हुआ है और उसी कारण लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है मगर कुछ लोगों से इंतजार नहीं हुआ। वीडियो में दिखता है कि वो अपनी गाड़ी को फुटपाथ पर चढ़ा देते हैं और वहीं वो चलाने लगते हैं। इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिर्फ वही नहीं बल्कि एक और नमूना दिखा जो इनके फुटपाथ पर चढ़ने से बिल्कुल पहले दिखा। दरअसल एक बाइक वाला भी फुटपाथ पर बाइक चलाते वीडियो में कैद हुआ।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SouleFacts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'बड़ी गाड़ी और छोटा दिमाग। ऐसे घटिया लोगों का इलाज होना चाहिए।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसका लाइसेंस कैंसल होना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- पक्का इसे अपने ऊपर गर्व हो रहा होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- 10 सेकंड पहले, बहुत बढ़िया। एक अन्य यूजर ने लिखा- EMI से दिमाग डैमेज हो गया है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
रेस्टोरेंट में बैठी औरत ने बड़ी सफाई से चुराया पर्स, CCTV में कैद हो गई महिला चोर की हरकत
यहां शादी में तो अलग ही युद्ध छिड़ गया, वायरल हो रहा Video आपको भी देखना चाहिए



