आज के समय में दुकानों पर, गली के कोने पर, सड़कों पर, लोगों के घर पर, होटल और रेस्टोरेंट में कैमरे लोग जरूर लगवाते हैं। उनकी अनुपस्थिति में वहां कोई चोरी न हो और अगर हो तो फिर वो कैमरे में कैद हो जाए कि चोरी किसने की, इस उम्मीद से लोग कैमरे लगवाते हैं और कई बार उनका कैमरा लगवाना सही साबित भी होता है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जो CCTV कैमरे में ही कैद हुए थे और अगर वो कैमरे न होते तो उस कांड के बारे में पता ही नहीं चलता। ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि रेस्टोरेंट में एक परिवार बैठकर खाना खा रहा है। वहीं पीछे वाली टेबल पर एक दूसरी महिला बैठी हुई है जिसकी नजर खाना खा रहे परिवार में से एक महिला के पर्स पर है जो उसकी कुर्सी पर लटका हुआ है। वो बहुत ही होशियारी से और धीरे-धीरे उस महिला के पर्स को पहले तो कुर्सी से उतारकर नीचे रख देती है। इसके बाद अपना सामान उठाने के साथ उस महिला का पर्स भी उठा लेती है और वहां से निकल जाती है। महिला की यह पूरी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Sheetal2242 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'CCTV कैमरा न होता तो कभी पता ही न चल पाता कि चोरी कितने शातिर तरीके से हुई थी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कौन सोच सकता है इतनी सुंदर महिला चोरी भी कर सकती है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह तो शातिर चोर नहीं। वहीं एक यूजर ने इसे पुराना वीडियो बताया।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मटर को बिना मेहनत छीलने का तरीका हुआ वायरल, एक बार आप भी देखिए Video
सासाराम के किसान मेले में दिखी 20 इंच मोटी और 3.5 फीट लम्बी मूली, वजन जानकर हो जाएंगे दंग




