सोशल मीडिया पर आज के समय में हर इंसान कुछ देर बिताता ही है। लोग सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से बात करते हैं, वहां के पोस्ट देखते हैं और कई सारे लोग खुद की बातें भी शेयर करते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और अगर ऐसा है तो फिर आप वायरल हो रहे तमाम पोस्ट भी देखते होंगे। कभी जुगाड़ तो कभी स्टंट, कभी ड्रामा तो कभी लड़ाई, कभी डांस तो कभी सड़क का कोई वीडियो वायरल होता है और इसके अलावा भी खूब सारे वीडियो देखने को मिलते हैं। अभी एक AQI का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें नजर आता है कि बंद कार के अंदर AQI 76 है और वो वीडियो दिल्ली के लाजपत नगर का बता रहे हैं। वीडियो में यह लिखा हुआ है। वहीं कुछ देर बाद जब वो खिड़की को नीचे कर देते हैं तो AQI हैरान कर देता है। पहले तो AQI 78 होता है और उसके बाद जो रफ्तार पकड़ता है, वो हैरान ही करने वाला था। वीडियो में दिखता है कि AQI सीधे 300 के पार जाता है। वीडियो में AQI 394 तक जाते हुए नजर आता है जो बहुत ही हैरान करने वाला है। इसी हैरान करने वाले आंकड़े के कारण वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर prashantrawat7 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जिंदा तो हो न? दूसरे यूजर ने लिखा- अबकी बार AQI 400 पार। तीसरे यूजर ने लिखा- लाल है। एक अन्य यूजर ने लिखा- 50 के ऊपर सब जहर है। एक और यूजर ने लिखा- ये तो वॉल्यूम की तरह बढ़ रहा है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
भारत की महिलाओं का दिमाग भी गजब ही चलता है, अब आप इसी जुगाड़ को देख लीजिए
बाइक लेने का यह फायदा तो मुझे आज पता चला, आप भी देखिए वायरल Video




